मुजफ्फरनगर। स्थानीय गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेन रोड मैजिक डांस अकैडमी संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा प्रशिक्षित श्यामक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई नेशनल सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के उत्तर प्रदेश प्रभारी मोहन अरोरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि भगवती वेंकट जानसठ रोड निकट अलमासपुर चौराहा मुजफ्फरनगर में पत्रकारिता दिवस के अवसर पर मैजिक डांस एकेडमी के डांसरों ने एक से बढ़कर एक डांस प्रस्तुत किया जिसमें यश वत्स थीने देशभक्ति डांस प्रस्तुत किया शिवानी देशवाल जो बोल नहीं सकती सुन नहीं सकती ने भी डांस के माध्यम से अपने टैलेंट को दिखाया कामाख्या ने डांस प्रस्तुत किया चनचई ने जबरदस्त डांस कर दर्शकों की वाह वाही लूटी दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हो गए मैजिक डांस एकेडमी की डांसर कौशिकी ने भी अपनी जबरदस्त टैलेंट दिखाते हुए डांस प्रस्तुत किया मैजिक डांस एकेडमी डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा व मैजिक डांस एकेडमी टीम को सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन ने मैजिक डांस एकेडमी डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा जो दिव्यांग बच्चों को डांस की ट्रेनिंग देते हैं बेस्ट डांस कोरियोग्राफर बताया मैजिक डांस एकेडमी डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा व सभी डांसरों को शिवानी देशवाल, यशवत्स, कामाख्या , चेनचई, कौशिकी को अधिकारियों द्वारा शील्ड मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया प्रेस रिपोर्टर राकेश अरोरा पत्रकार ब सभी साथी पत्रकार बंधुओ ने अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन का स्वागत किया।
