मुजफ्फरनगर। जिला कचहरी प्रांगण में मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा सड़कों का जीर्णोद्धार कराकर सड़कों का पुनर्निर्माण का लोकार्पण आज मंडलायुक्त सहारनपुर मंडल अटल कुमार राय द्वारा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार संघ के अध्यक्ष ठा. कंवरपाल सिंह व संचालन महासचिव चन्द्रवीर निर्वाल द्वारा किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं एमडीए सचिव, एडीएम फाइनेंस गजेन्द्र सिंह, एडीएम प्रशासन संजय कुमार सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के फैन्धम डॉल में आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में बार एसोसिएशन के महासचिव चन्द्रवीर निर्वाल द्वारा जिला बार एसोसिएशन के विषय में जानकारी देते हुए शीतलवाद पार्क एवं फैन्धम हॉल के इतिहास से अवगत कराया गया। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने अपने उद्बोधन में बार संघ के वर्तमान एवं निवर्तमान अध्यक्ष एवं महासचिठवगण की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुझे समय समय पर बार संघ के अधिवक्तागण का पूर्ण सहयोग मिलता रहा है, जिसके लिए मैं उनका आभारी हूं। इस अवसर पर जिला बार संघ अध्यक्ष ठा. कंवरपाल सिंह व महासचिव चन्द्रवीर निर्वाल द्वारा माननीय मंडलायुक्त का बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया एवं जनपद में पधारने पर जिलाधिकारी द्वारा भी मंडलायुक्त को बुके देकर उनका अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए मंडलायुक्त महोदय ने कहा कि मैं जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव महोदय का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस गरिमामयी आयोजन के लिए आमंत्रित किया। अधिवक्ताओं के अनुरोध पर सड़कों का निर्माण कराया गया है और भविष्य में भी अधिवक्ताओं की जो समस्याएं होंगी. उनका निराकरण समयानुसार प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा। मंडलायुक्त महोदय ने स्वतंत्रता संग्राम आन्दोलन में अधिवक्ता समाज की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि अधिवक्ता समाज का प्रेरक है और हमें प्रशासनिक कार्यों के लिए भी अधिवक्तागण की आवश्यकता रहती है. जिसमे अधिवक्तागण प्रशासन का पूर्ण सहयोग करते हैं, जिसके लिए पूरा अधिवक्ता समाज बधाई का पात्र है। सभा के अन्त में अध्यक्ष ठा. कंवरपाल सिंह द्वारा मंडलायुक्त महोदय का धन्यवाद करते हुए बताया कि अटल कुमार राय अत्त्यंत न्यायप्रिय एवं लोकप्रिय अधिकारी होने के साथ-साथ बहुत अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं और उन्होंने प्रथम बार में ही हमारे अनुरोध को स्वीकार करते हुए जिला बार एसोसिएशन में आने वो हमारे निमंत्रण को स्वीकार करके हमें गौरवान्वित किया, जिसके लिए मैं पूरी बार एसोसिएशन की ओर से मंडलायुक्त महोदय एवं जिलाधिकारी महोदय का आभार व्यक्त करता हूं। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष प्रमोद त्यागी, अनिल जिन्दल, पूर्व महासचिव सुरेन्द्र मलिक जितेन्द्र कुमार एवं रौनक अली जैदी, श्रीगोपाल महेश्वरी, उदयवीर पोरिया प्रवीण कुमार गुड्डू वरिष्ठतम उपाध्यक्ष निश्चल त्यागी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज गौतम, मोहतसिब सन्नी, सह सचिव सचिन त्यागी व शिखा कौशिक, कोषाध्यक्ष शशि प्रभा, कनिष्ठ सदस्य कैंसर अली, उमा देवी तथा गोपाल महेश्वरी नरेश त्यागी तहसील द्वार अध्यक्ष कमरूज्जमा, ओमसिंह मलिक, जगपाल सिंह, नगेन्द्र हरवेन्द्र लाटियान् बुरहान आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
