Taja Report

इनकम टैक्स आफिस में असिस्टेंट कमिश्नर ने आईआरएस गौरव गर्ग को पीटा

लखनऊ । लखनऊ में इनकम टैक्स आफिस में कहासुनी के बाद असिस्टेंट कमिश्नर ने आईआरएस गौरव गर्ग को दफ्तर के भीतर पीट दिया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जाना। वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव ने सरकार को निशाने पर लेकर तंज कसा।

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को हजरतगंज के नरही स्थित इनकम टैक्स के दफ्तर में आईआरएस गौरव गर्ग पर असिस्टेंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा ने हमला कर दिया। हमले में डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग घायल हो गए। गौरव ने हजरतगंज पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस उन्हें लेकर सिविल अस्पताल पहुंची। डीसीपी मध्य आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि आईआरएस का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर विवेचना की जाएगी।

इनकम टैक्स दफ्तर के तृतीय तल पर आईआरएस के केबिन में बैठक चल रही थी। सूत्रों के मुताबिक इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि योगेंद्र मिश्र ने पानी का गिलास उठाकर गौरव गर्ग पर हमला कर दिया। इसके बाद बवाल बढ़ गया। बंद केबिन में दोनों अफसरों में मारपीट शुरू हो गई।

Taja Report
Author: Taja Report

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *