मुजफ्फरनगर। थाना मीरापुर पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित मुख्य अभियुक्त को भुम्मा नहर पटरी से भुम्मा जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मीरापुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना मीरापुर क्षेत्र के ग्राम भुम्मा में 02 पक्षों के मध्य पारिवारिक जमीनी विवाद हुआ था जिसके उपरान्त दिनांक 25.05.2025 को दोनो पक्षों के मध्य गाली-गलौच, मारपीट व फायरिंग की घटना हुई थी। जिसमें महकार पुत्र करन सिंह उम्र करीब 65 वर्ष की गोली लगने से मौके पर ही मृत्यु हो गयी। मृतक के परिजन से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मीरापुर पर बीएनएस पंजीकृत किया गया था अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु उच्चाधिकारीगण के निर्देशन पर थाना मीरापुर पर पुलिस टीमो का गठन किया जिसमें टीम द्वारा दिनांक 26.05.2025 को अभियुक्त 1. सन्तरपाल पुत्र तिरखा व 2. सुनील पुत्र सन्तरपाल निवासीगण ग्राम भुम्मा थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही की गयी है।
दिनांक 27.05.2025 को थाना मीरापुर पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग में वांछित मुख्य अभियुक्त को मुखबिर खास की सूचना पर भुम्मा नहर पटरी से भुम्मा जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सोकिन्द्र पुत्र सतपाल निवासी ग्राम भुम्मा थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर है।
