Taja Report

मुजफ्फरनगर स्कूल टीचर ने की छेड़छाड़, हंगामे के बाद स्कूल सील

 

मुजफ्फरनगर। स्कूल टीचर द्वारा छात्रा से छेड़खानी पर हिंदू संगठनों ने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्कूल को सील कर दिया गया है। आरोपी टीचर पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी टीचर के क्लीनिक को भी सील कर दिया है।

छाात्रा का आरोप है कि बुधवार सुबह 10 बजे शिक्षक शहजाद ने उसे फोन कर टीसी (स्थानांतरण प्रमाणपत्र) लेने के बहाने स्कूल बुलाया था। जैसे ही छात्रा स्कूल पहुंची। वहां दो घंटे तक उसे बाहर बैठाए रखा गया। इसके बाद, मौका देखकर शहजाद ने उसे टीसी देने के बहाने कमरे में बुलाया। इसके बाद उसने उसका हाथ पकड़ा और उसके साथ छेड़छाड़ की। किसी तरह छात्रा वहां से भागकर घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों ने स्कूल पहुंचकर हिंदू संगठनों के साथ विरोध जताया। सूचना पर बुढ़ाना थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लोगों को समझाकर शांत किया। पुलिस ने आरोपी शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है।

खंड शिक्षा अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर स्कूल और उसके साथ संचालित क्लीनिक को सील कर दिया है। आरोपी शहजाद पुत्र शब्बीर स्कूल में पढ़ाता था। वहीं एक क्लीनिक भी चलाता था। स्कूल नोशाद नाम का युवक संचालित कर रहा है। बुढ़ाना पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।परिजनों का आरोप है कि यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी स्कूल प्रबंधन पर छात्राओं से दुर्व्यवहार के आरोप लग चुके हैं। परिजनों ने मांग की स्कूल पर बुलडोजर चलाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी यदि न्याय नहीं मिला तो वे परिवार समेत स्कूल के बाहर आत्मदाह कर लेंगे। घटनास्थल पर कुछ युवकों ने धरना भी दिया, हालांकि माहौल अब शांत बताया जा रहा है।

सीओ गजेंद्र सिंह ने बताया स्कूल में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई। पीड़िता बुढ़ाना की रहने वाली है। आरोप है बुढ़ाना निवासी स्कूल के शिक्षक शहजाद उर्फ समीर ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत की थी। आरोपी के खिलाफ थाना बुढ़ाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी भी की जा चुकी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी और उपजिलाधिकारी बुढ़ाना ने स्कूल को सील कर दिया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *