मुजफ्फरनगर। स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ को लेकर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,दुकान व स्कूल को किया सील, बुढ़ाना के पूर्व भाजपा विधायक उमेश मलिक मौजूद रहे।
जनपद मुजफ्फरनगर की बुढाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुढ़ाना वार्षिक बस स्टैंड के पीछे जमन पब्लिक स्कूल में दसवीं की छात्रा द्वारा आज अपने मार्कशीट लेने के लिए गई तो स्कूल के संचालक शहजाद ने नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना की, वही आरोपी मोके से फरार हो गया, उसके बाद छात्रा द्वारा सारा घटनाक्रम आकर अपने परिजनों को बताया तो परिजनों व हिदू संगठनों ने कार्यवाही की मांग को लेकर हंगामा किया, वही जिला प्रशासन के आदेश पर चिकित्सा विभाग व शिक्षा विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी के दोनों प्रतिष्ठानों पर सील लगाई, वही बुढ़ाना के बीजेपी के पूर्व विधायक उमेश मलिक ने आरोपियों पर बुलडोजर की कार्रवाई की मांग भी की है।।
