मुजफ्फरनगर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व0 श्री बाबू बालेश्वरलाल जी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला पंचायत सभागार में किया गया गोष्ठी का आयोजन। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फ्फरनगर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व0 श्री बाबू बालेश्वरलाल जी की 38वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एसोसिएशन द्वारा जिला पंचायत सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा मुख्य अतिथि रूप में आमन्त्रित थे। एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया तथा शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। गोष्ठी के दौरान अतिथियों द्वारा स्व0 बाबू बालेश्वरलाल के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए अपने उद्बोधन में सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी पत्रकारों द्वारा सूचनाओं का मूल्यांकन कर समाचार प्रकाशित किये जाने चाहिए जिससे लोगों में पत्रकारिता की विश्वस्नीयता बढ़े। प्रेस को लोकतन्त्र के चौथे स्तंभ की संज्ञा दी गयी है जिसके कारण प्रेस व पत्रकारिता का महत्व और भी बहुत ज्यादा हो जाता है इसलिये पत्रकारों को भी अपनी महत्वता व जिम्मेदारी समझनी चाहिए तथा जन कल्याण के कार्यों में सहयोग की भावना से कार्य कर अपना योगदान देना चाहिये। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार गोविन्द वर्मा व रोहिताश कुमार वर्मा को बालेश्वरलाल सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निरवाल, एडीएम वित्त गजेंद्र कुमार, पत्रकार राहुल शर्मा, ओम कैलाश, प्रदीप मित्तल, राजेश शर्मा, शक्तिदेव त्यागी, प्रेम सागर, काजी अमजद अली, दीपक त्यागी, विपिन पंवार, वेदपाल कपासिया, रजत कुमार, नूर मोहम्मद, गय्यूर मलिक आदि सहित पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
