देहरादून। कर्ज के चलते उत्तराखंड के एक परिवार के सात लोगों ने सोमवार रात पंचकूला में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में दंपती, तीन बच्चे और परिवार के बुजुर्ग सदस्य शामिल हैं। सभी के शव एक कार में मिले हैं। कार देहरादून नंबर की बताई जाती है। मृतकों में दो की पहचान प्रवीन मित्तल और उनके पिता देशराज मित्तल के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पंचकूला शहर के सेक्टर-27 में सोमवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। कर्ज में डूबे एक ही परिवार के सात लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। मरने वालों में दो दंपती, तीन मासूम बच्चे और परिवार के बुजुर्ग सदस्य शामिल हैं। हृदय विदारक घटना से पूरे इलाके में सनसनी है।
मृतकों में परिवार के मुखिया प्रवीण मित्तल (42 वर्ष), उनकी पत्नी, माता-पिता, दो बेटियां और एक बेटा शामिल हैं। यह घटना सोमवार देर रात की है। जानकारी के अनुसार, प्रवीण मित्तल का परिवार पंचकूला में आयोजित बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा सुनने आया था। कथा समाप्त होने के बाद देहरादून लौटते समय, परिवार ने अपनी कार में ज़हर खाकर आत्महत्या कर ली। कार सड़क किनारे एक मकान के बाहर बंद अवस्था में मिली, जिसमें सभी सदस्य मृत पाए गए। पुलिस को कार से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें आर्थिक तंगी और भारी कर्ज का उल्लेख है। इसके अतिरिक्त, बच्चों के स्कूल बैग, खाने-पीने का सामान और कपड़े भी बरामद हुए हैं, जिससे लगता है कि परिवार कुछ दिन के लिए यात्रा पर निकला था। डीसीपी हिमाद्री कौशिक, डीसीपी क्राइम अमित दहिया, सीन ऑफ क्राइम और फोरेंसिक (एसएफएल) टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पंचकूला के निजी और सरकारी अस्पतालों में भेजा गया है। पुलिस फिलहाल इसे सामूहिक आत्महत्या मानकर चल रही है, लेकिन अन्य पहलुओं की भी गहन जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि प्रवीण मित्तल ने देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का व्यवसाय शुरू किया था, लेकिन यह सफल नहीं हो सका और परिवार पर भारी कर्ज हो गया था। मानसिक दबाव और आर्थिक संकट ने संभवतः उन्हें यह कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर किया। फिलहाल, मृतकों में केवल प्रवीण मित्तल का नाम स्पष्ट रूप से सामने आया है। उनकी पत्नी, माता-पिता और बच्चों के नाम समाचार स्रोतों में अभी पूरी तरह से प्रकाशित नहीं हुए हैं। पुलिस द्वारा सुसाइड नोट और अन्य दस्तावेज़ों की जांच के बाद ही यह जानकारी सार्वजनिक की जा सकती है।
