आज दिनांक 27 मई को वैश्य सभा जनपद मुजफ्फर नगर कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक वैश्य सभा कार्यालय गुदड़ी बाज़ार पर कृष्ण गोपाल मित्तल की अध्यक्षता एवम् महामंत्री अजय कुमार सिंघल के संचालन में आहूत की गई। जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही साथ एस डी मार्केट में महाराजा अग्रसेन प्रतिमा परिसर और महाराजा अग्रसेन जी की 1991 में स्थापित प्रतिमा के नवीनीकरण, सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार पर भी व्यापक चर्चा की गई। बैठक के पश्चात् बैठक में उपस्थित सभी अग्र बंधु महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा परिसर पर चल रहे कार्यों का अवलोकन करने गए। यह प्रतिमा स्व श्री महेन्द्र कुमार एडवोकेट के तत्कालीन प्रबंधक एस डी कॉलेज एसो की अनुमति वैश्य सभा जनपद मुजफ्फर नगर के तत्कालीन कार्यकारिणी द्वारा 1991 में भव्य रूप से स्थापित की गई थी। अब इसका भव्य रूप से सौंदर्यीकरण किया जा रहा है।
बैठक में कृष्ण गोपाल मित्तल, अजय कुमार सिंघल, जनार्दन स्वरूप, योगेश भगत जी, राकेश कंसल,श्रीं मोहन तायल, दिनेश बंसल, अनिल तायल, शिव कुमार सिंघल, पंकज गर्ग, संजीव गोयल, संजय गुप्ता, सौरभ मित्तल, मित्र सैन अग्रवाल, अशोक सिंघल, पुरुषोत्तम सिंघल आदि उपस्थित रहे।
