मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा आज 26 मई को व्यापारी शहीदी दिवस एस.डी कॉलेज मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री अशोक कंसल जी रहे । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अपने जन्म काल से ही व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु संघर्षरत रहा है I प्रारंभ में मुख्य रूप से प्रदेश में तीन समस्याएं थी, जिसमें बिक्री कर के जनरल सर्वे, आवश्यक वस्तु अधिनियम की आड़ में इंस्पेक्टरो द्वारा उत्पीड़न, प्रदेश में पटरी दुकानदारों को अतिक्रमण के नाम पर उजाड़ना, प्रथम आंदोलन बिक्री कर के सर्वे का व्यापार मंडल ने जबरदस्त विरोध किया, जिसमें बिक्री कर के सर्वे के विरोध में 26 में 1979 को 24 वर्षीय व्यापारी नेता हरिश्चंद्र अग्रवाल लखनऊ में शहीद हुए थे, उसके बाद बिक्री कर के सर्वे हमेशा के लिए बंद हो गए थे, जो कि आज तक भी बंद है I आवश्यक वस्तु अधिनियम के विरोध में सैकड़ो आंदोलन हुए जिसमें व्यापारियों पर जबरदस्त लाठी चार्ज करने के साथ-साथ जेल भी भेजा गया, अंततः जीत व्यापारियों की ही हुई और आवश्यक वस्तु अधिनियम समाप्त हो गया I इस संघर्ष में श्री नित्यानंद कौशिक एवं हरिशंकर अग्रवाल बुलंदशहर में 18 जुलाई 1986 को शहीद हुए I अतिक्रमण के संबंध में पटरी दुकानदारों ने 19 जनवरी 1988 को तहसील पट्टी जिला प्रतापगढ़ में श्री अशोक कुमार खंडेलवाल एवं श्री शिव सिंह अतिक्रमण हटाओ अभियान में शहीद हो गए थे I इनकी प्रतिमाएं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा पट्टी प्रतापगढ़ में लगाई जा चुकी है I 23 सितंबर 1993 को जब मुन्ने मिंगा एटा, 14 सितंबर 1993 को मुफ्तीगंज जिला जौनपुर के श्री अशोक राय, 2 अप्रैल 1995 में गाजियाबाद के कमल जैन, 27 अप्रैल 1995 को कासगंज के रमेश बिंदल, 22 दिसंबर 1995 को हरिद्वार के श्री अजय गुप्ता, 22 दिसंबर 1995 को मैनपुरी के अमित गुप्ता, अक्टूबर 2003 को संत कबीर नगर के श्री गोपाल पोद्दार, यह सभी व्यापारी नेता शासन, प्रशासन व पुलिस की लाठियां और गोलियों की परवाह न करते हुए व्यापारी हितों के लिए शहीद हो गए, जिनकी शहादत व्यापारी समाज कभी नहीं भूल सकता I
हे ! अमर सेनानियों आपकी शहादत को कोटि-कोटि नमन और वंदन I कार्यक्रम में शहीद हुए व्यापारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए । उन्हें नमन किया गया । मुख्य वक्ता श्रीमान अशोक कंसल जी ने विस्तार से सब के बारे में बताया । इसके पश्चात प्रदेश कार्यक्रम के अनुसार व्यापारियों को सत्य प्रकाश मित्तल जी , राकेश कंसल, राकेश गर्ग जी, सुलखन सिंह नामधारी जी, श्याम सिंह सैनी जी ,योगेश भगत जी ,अनिल नामदेव जी ,अशोक छाबड़ा जी को सम्मानित किया गया, जिनका व्यापार मंडल में महत्वपूर्ण योगदान रहा उन्हें पटका पहनकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्याम सिंह सैनी जी, राकेश गर्ग जी, दिनेश बंसल जी, सुलखान सिंह नामधारी, प्रवीण खेड़ा जी ,अनिल तायल,पंकज अपवेजा जी ,अनिल नामदेव जी, संजीव कुमार, अजय कुमार गुप्ता, प्रमोद कुमार अग्रवाल, संदीप मित्तल, तेजपाल सिंह, रामपाल सेन, विनोद किंगर, अंकुर जैन, दीपक कुमार, दिनेश गिरी, प्रमोद कुमार त्यागी, मनोज गोयल, रविंदर कुमार, अन्नपूर्णा देवी, प्रशांत जुनेजा, अलका शर्मा जी ,पूनम शर्मा जी ,अभिजीत गंभीर जी, शोभित सिंघल जी, अमित मित्तल जी ,मनोज गुप्ता जी, शलभ गर्ग जी , अंजू शर्मा जी, मनी पटपटिया, रूपम शुक्ला, रितु त्यागी, नीरज गौतम, पंकज गोयल, रेनू चौधरी, अनिशा भटनागर जी इत्यादि व्यापारी गण उपस्थित रहे I
