Taja Report

समाज के प्रतिभावान युवाओं को प्रोत्साहित करेगी कलाल महासभा

कलाल महासभा मुजफ्फरनगर की कार्यकारिणी मीटिंग आयोजित

मुजफ्फरनगर। कलाल महासभा मुजफ्फरनगर की ओर से उपाध्यक्ष राजीव कर्णवाल ( इचू भाई ) के लाल बाग, पचेड़ा रोड स्थित आवास पर महासभा की कार्यकारिणी मीटिंग का आयोजन किया गया।

मीटिंग में कलाल महासभा के जिला अध्यक्ष प्रमोद कर्णवाल ने मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए बताया कि आगामी 27 जुलाई 2025 को कलाल महासभा द्वारा एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा,जिसमें समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा तथा साथ ही कलाल समाज का एक परिचय सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिले भर के समाजजनों को आमंत्रित किया जाएगा। यह सम्मेलन समाज के युवाओं और परिवारों के बीच आपसी संवाद, संपर्क और सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से नई पीढ़ी को अपने सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने का अवसर मिलता है।

इस अवसर पर कलाल महासभा के महामंत्री ऋषिराज राही ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए स्थान के रूप में गांधी कालोनी स्थित गांधी वाटिका को निर्धारित किया गया है। राही जी ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज के प्रतिभावान युवाओं को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

राही जी ने समाज के सभी सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस प्रेरणादायक आयोजन को सफल बनाएं।

मीटिंग में कलाल महासभा के उपाध्यक्ष राजीव कर्णवाल ( इचू भाई ) ने कहा कि यह परिचय सम्मेलन सिर्फ एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक एकता का उत्सव होगा। परिवार एक-दूसरे से जुड़ेंगे और समाज एक नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगा।

उन्होने कहा कि कलाल समाज के प्रत्येक परिवार से आग्रह है कि वह इस आयोजन में अपनी गरिमामयी उपस्थिति देकर समाज को सशक्त बनाने की दिशा में भागीदार बनें।

इस अवसर पर महासभा के उपाध्यक्ष विकास कर्णवाल ( भोपा वाले ) ने इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए महासभा के संयोजक एडवोकेट वेद प्रकाश कर्णवाल का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही मुजफ्फरनगर में कलाल समाज की एक डायरेक्ट्री भी बनाई जाएगी।

इस अवसर पर कलाल महासभा के संस्थापक विजय कर्णवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लॉक स्तर पर युवा साथियों को जिम्मेदारी दी जाएगी तथा 27 जुलाई के कार्यक्रम में ही युवा इकाई के पदाधिकारियों की घोषणा भी की जाएगी।

मीटिंग का संचालन करते हुए मंत्री शैलेंद्र कर्णवाल ने बताया कि समाज के युवाओं की उपलब्धियों को सम्मान देने की यह पहल महासभा की सकारात्मक सोच को दर्शाती है।

मीटिंग में उपाध्यक्ष नानक चन्द वालिया ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर जनपद के मूल निवासी जो अभी किसी अन्य स्थान पर रह रहे है उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर कलाल महासभा के कानूनी सलाहकार एडवोकेट रोहिताश कर्णवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ती है। हमें चाहिए कि हम सभी मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।

इस अवसर पर कलाल महासभा के जिला मीडिया प्रभारी केतन कर्णवाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं को पहचान और सम्मान देना समाज के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मीटिंग में रमन कपिल कर्णवाल,नीरज कर्णवाल,कृष्ण कुमार कर्णवाल,संदीप कर्णवाल छपार,मनीष कर्णवाल छपार,शुभम कर्णवाल वहलना, काव्य कर्णवाल, अवि कर्णवाल,आदि उपस्थित रहे।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *