Taja Report

मुजफ्फरनगर आईआईए ने किया उद्यमी सम्मेलन, पैसे की वसूली करने वाले इवान हॉस्पिटल के मालिक विजय जैन को किया सम्मानित

मुजफ्फरनगर। गत रात्रि इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) मुज़फ्फरनगर चैप्टर द्वारा पश्चिमी उत्तरप्रदेश युवा उद्यमी महासम्मेलन का आयोजन मुज़फ्फरनगर चैप्टर द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में मुजफ्फरनगर, मेरठ, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, नोएडा, शामली, सहारनपुर, हापुड़ और बिजनौर के युवा उद्यमियों ने भारी संख्या मे भाग लिया।

बैठक का शुभारम्भ रास्ट्रीय गाण से हुआ ओर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के चेयरमैन पवन कुमार गोयल नें मुख्य अतिथि बिज़नेस कोच राजेश मरवाह, विशिष्ट अतिथि ईवान अस्पताल के सीइओ विजय जैन ओर esic डिस्पेंसरी की incharge डा नितिका सैन का पुष्प कलिया देकर स्वागत किया, चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल नें विभिन्न जिलों से आये युवा उधमियों को सम्बोधित करते हुये कहा की हमारा आईंआईंइ संगठन हमेशा msme के हितो की रक्षा करता आया हैं परन्तु यह भी सत्य है की बदलते समय मे युवा उधमियों को विशेष प्लेटफॉर्म की जरूरत हैं जहा वे एक दूसरे से नेटवर्किंग करके आगे बढे, यही सोचकर हमने आईंआईंए युवा उधमी संगठन का गठन किया हैं,

गोयल नें कहा की तकनीक ओर नवाचार ही भविष्य की चाबी हैं, स्थानीय युवाओं को रोजगार दे ओर आईंआईंए के वरिष्ठ उधमियों के मार्गदर्शन का लाभ उठाये.

आईं आईं ए सचिव अमित जैन नें बैठक का सफल संचालन करते हुये कहा की आप सभी ऊर्जा के श्रोत हैं भविष्य की नीव हैं ओर देश की आर्थिक प्रगति के मजबूत स्तम्भ हैं.

पश्चिमी उत्तरप्रदेश के आईवाईसी कन्वनियर/कैप्टन अमन गुप्ता ने इंडस्ट्री 4.0 पर प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे आईओटी, ईआरपी, ऑटोमेशन, डेटा एनालिटिक्स और स्मार्ट फैक्ट्री जैसे नवीन तकनीकी घटक एमएसएमई क्षेत्र की दक्षता और प्रतिस्पर्धा को नया आयाम दे सकते हैं।

सह कन्वनियर राहुल मित्तल नें टेक्निकल प्रेजेंटेशन दिया.

सम्मेलन मे गुड़गांव सी पधारे मुख्य वक्ता बिज़नेस कोच राजेश मारवाह ने ओवरऑल इक्विपमेंट इफेक्टिवनेस (ओईई) विषय पर गहन जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि ओईई के जरिए कैसे मशीनों की उपलब्धता, प्रदर्शन और गुणवत्ता के आधार पर उत्पादन क्षमता को मापा और बेहतर किया जा सकता है।

इस बैठक मे ईएसआईसी(कर्मचारी राज्य बीमा निगम) की डा0 नितिका सैन और इवान हॉस्पिटल के मालिक विजय जैन नें टाई-अप के बारे मे बताया की फैक्ट्री मे काम करने वाले श्रमिकों को गंभीर बीमारी मे अब अस्पताल मे भर्ती होने पर कैश लेस सुविधा का लाभ मिल सकेगा.

इस युवा उधमी सम्मलेन मे पश्चिम उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से भारी संख्या मे युवा उद्यमियों नें भागीदारी की.

पश्चिमी उत्तरप्रदेश के नवनियुक्त आईवाईसी कन्वनियर युवा अमन गुप्ता ओर सह कन्वनियर राहुल मित्तल नें सभी युवा उधमियों का पटका पहनाकर स्वागत किया.

चेयरमैन पवन कुमार गोयल, सचिव अमित जैन, कोषाध्यक्ष अनुज स्वरुप बंसल, वाईस चेयरमैन अमित गर्ग, सुशील अग्रवाल, मनीष भाटिया जॉइंट सेक्रेटरी आकाश गुप्ता ओर दीपक बंसल नें सभी युवाओं का किया आभार व्यक्त.

इस महासम्मेलन का उद्देश्य यह दर्शाता है कि जब औद्योगिक संगठन, तकनीकी विशेषज्ञ और चिकित्सा क्षेत्र एक मंच पर आते हैं, तो उद्योगों और श्रमिकों दोनों का भविष्य उज्जवल बनता है।

इस अवसर पर

सचिव अमित जैन, कोषाध्यक्ष अनुज स्वरुप बंसल,

पूर्व कार्यकारिणी सदस्य नीरज केडिया, पूर्व चेयरमैन अशोक अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, शरद जैन, वाइस चेयरमैन अमित गर्ग, मनीष भाटिया, सुशील अग्रवाल, जॉइंट सेक्रेटरी आकाश गुप्ता, दीपक सिंघल, पीआरओ राज शाह, समर्थ जैन, फेडरेशन सचिव अभिषेक अग्रवाल, मेरठ चैप्टर के आईवाईसी कैप्टन अपार बंसल, वाइस कैप्टन ईशु बंसल, गाजियाबाद चैप्टर के आईवाईसी कैप्टन रजत कर्णवाल, वाइस कैप्टन राघव सिंगल, भव्य गोयल, बिजनौर चैप्टर के आईवाईसी कैप्टन शुभम अग्रवाल, ग्रेटर नोएडा चैप्टर से कपिल कलकर, शिशिर संगल, राजेश गोयल, अनमोल अग्रवाल, प्रवीण गोयल, आचमन गोयल, अरविंद मित्तल, कौशल अग्रवाल, शामित अग्रवाल, पंकज मोहन गर्ग, विवेक गोयल, डॉ यशपाल सिंह, मोहित गर्ग, हिमांशु गर्ग, प्रेरक जैन, अनन्या गोयल,सीए अंकित मित्तल, सीए अतुल अग्रवाल, सीए राजीव सिंगल, सुधीर अग्रवाल, राकेश जैन, अनन्या गर्ग, मनोज गुप्ता, फैसल राणा, अशद फारुकी,आरके सैनी, नमन जैन, अमित सिंगल, तुषार गुप्ता एडवोकेट, प्राचीर अरोरा, कार्तिक जलोत्रा, प्रणव गोयल, स्पर्श अग्रवाल, वंश संगल, नईम चांद, सूरज तनेजा, विनोद जलोत्रा, संजीव सिंघल, वंश कपूर, समर्थ अरोरा, विजय कपूर, अर्पित गोयल, अपूर्व गर्ग, शिवांश गर्ग, सीए अमन गर्ग, आदि उपस्थित रहे।

 

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *