Taja Report

डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा छठी बार रक्तदान कर खून देकर महिला की जान बचाई

मुजफ्फरनगर। स्थानीय गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका के सामने मेंन रोड मैजिक डांस एकेडमी संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा प्रशिक्षित श्यामक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई नेशनल सिंगिंग डांस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के उत्तर प्रदेश प्रभारी मोहन अरोरा ने जानकारी देते हुए बताया कि रात्रि 1 बज 45 मिनट सूचना प्राप्त हुई किसी को रक्त की जरूरत है तुरंत डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा अपने साथियों के साथ रक्त दान एसo डीo ब्लड बैंक भोपा रोड मुजफ्फरनगर पहुंचे रक्तदान करके मुस्कान नाम की महिला जिसके खून की प्लेटस कम हो गई थी मोहन अरोरा ने अपना खून देकर महिला का जीवन बचाया डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ने बताया कि वह छठी बार रक्तदान कर रहे हैं और समस्त देशवासियों से भी अपील की है कि रक्तदान अवश्य करें कब किस समय रक्त की जरूरत पड़ जाए मोहन अरोरा द्वारा छठी बार रक्तदान किए जाने पर मिशन वंदे मातरम दा ट्रस्ट रजिस्टर्ड के सभी अधिकारियों पदाधिकारी व सदस्यों ने मैजिक डांस एकेडमी डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा का आभार व धन्यवाद दिया 23 वर्षीय मुस्कान निर्वाल हॉस्पिटल मुजफ्फरनगर में भर्ती है जिसको खून की जरूरत पड़ी खून की प्लेट्स बहुत कम हो गई थी सूचना प्राप्त होते ही तुरंत मोहन अरोरा एस० डी० ब्लड बैंक भोपा रोड मुजफ्फरनगर में पहुंच कर रक्तदान किया रक्तदान जीवनदान, मानवता की सच्ची सेवा की है डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा ने इसके साथ ही युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी बन चुके हैं देशवासियों को भी रक्तदान करने की लगातार अपील करते रहते हैं।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *