मुजफ्फरनगर। ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना द्वारा दिखाए गए अदम्य साहस और वीरता को नमन करते हुए आज बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के कस्बा सिसौली की वैश्यं धर्मशाला में देशभक्ति और राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति अटूट संकल्प का प्रतीक तिरंगा यात्रा में सहभागिता की। यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होकर निकाली गई । इस अवसर पर बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे उमेश मलिक, सेवानिवृत्त फ्लाइट लेफ्टिनेंट रामकिशन सहरावत जी, सुबेदार शमशाद जी, सार्जेंट एयर ब्रजपाल सहरावत जी, जिला सहकारी बैंक चेयरमेन रामनाथ ठाकुर जिला पंचायत सदस्य श प्रमोद कश्यप जी जिला मन्त्री व भारत शौर्य तिरंगा यात्रा जिला संयोजक(भाजपा) श्री सुधीर खटीक जी पांचो मंडल अध्यक्ष श्री सहदेव जी श्री मोनू ठाकुर जी, श्री तेल्लूराम कश्यप जी श्री पवन वर्मा जी श्री मनीष त्यागी जी सहित पूर्व मंडल अध्यक्ष सहित समस्त पार्टी पदाधिकारीगण,विभिन्न विभिन्न सामाजिक संगठन,व्यापारी मातृशक्ति व हजारों की संख्या में गणमान्य लोग सहभागी रहे।
