मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर व रुडकी, हरिद्वार में सनसनीखेज लगातार कई लूट की घटना को अंजाम देने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के 03 लूटेरो को पुलिस मुठभेड में थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
▪*घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, लूटे गये 17900/- रुपये नगद, 03 मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पेन कार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक, पर्स, 01 चैन सोने की तथा लूट की घटना में प्रयुक्त 01 वैगन आर कार बरामद।*
अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ व पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी खतौली व थाना प्रभारी मंसूरपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 25.05.2025 को थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर व अन्य जनपदों में लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले 03 शातिर लुटेरे अभियुक्तगण दौराने पुलिस मुठभेड़ एनएच-58 पर धौला पुल के पास से समय 00.35 बजे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध शस्त्र, 17900/- रुपये नगद, 03 मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पेन कार्ड, एटीएम कार्ड, पासबुक, पर्स, 01 चैन सोने की तथा लूट की घटना में प्रयुक्त 01 वैगन आर कार बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-* दिनांक 24.05.2025 को 01 वैगन आर कार में सवार 03 बदमाशों द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के थानाक्षेत्र मंसूरपुर, छपार व पुरकाजी में शस्त्र दिखाकर लूट/छिनैती की घटना कारित की गयी थी तथा रूडकी में भी इसी प्रकार से लूट की घटना की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित थानों पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये थे तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया था।
दिनांक 24/25.05.2025 की रात्रि को थाना मंसूरपुर पुलिस एन-58 पर धौला पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी 01 वैगनआर कार में सवार बदमाश आने वाले हैं। कुछ समय पश्चात 01 संदिग्ध वैगनआर कार आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा बैरियर लगाकर रोकने का प्रयास किया गया परन्तु कार सवारों द्वारा बैरियर में टक्कर मार दी गयी तथा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग में पुलिस टीम बाल बाल बची। बदमाश कार को वहीं छोडकर पैदल खेतों में भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तथा घेराबन्दी की गयी। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर चेतावनी का कोई असर नही हुआ तथा पुलिस टीम पर पुनः फायरिंग की गयी। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से स्वंय को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें साहिल पुत्र इशाक निवासी संगम बिहार थाना बत्तरा दिल्ली को दाहिने पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है, अभि कुमार पुत्र रामकुमार निवासी नया गांव मल्लापुर थाना छपार, मुजफ्फरनगर के वांये पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है, राजेश कुमार पुत्र रामकिशोर निवासी संगम बिहार थाना बत्तरा दिल्ली के दाहिने पैर मे घुटने के नीचे गोली लगी है। पुलिस द्वारा बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया तथा उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
1- राजेश पुत्र रामकिशोर निवासी म0नं0- 1280, गली नं0- 16, संगम विहार, थाना बत्रा, दिल्ली उम्र 25 वर्ष।
2- अभि कुमार पुत्र रामकुमार निवासी मं0नं0- 369 गली नं0- 18, संगम विहार, थाना बत्रा, दिल्ली, उम्र 24 वर्ष।
3- साहिल पुत्र इशाक निवासी म0नं0- 2162, गली नं0- 01, संगम विहार, थाना बत्रा, दिल्ली, उम्र 21 वर्ष।
*बरामदगी-*
02 अवैध तमंचे मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर
01 मस्कट मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 12 बोर
01 चाकू
03 मोबाइल फोन
17900/- रुपये नगद
01 चैन सोने की
13 आधार कार्ड
04 पैन कार्ड
01 पास बुक
01 एटीएम कार्ड
01 आयुष्मान कार्ड
01 पर्स
01 वैगन आर कार (लूट की घटना में प्रयुक्त)
