Taja Report

मुजफ्फरनगरअहिल्याबाई होल्कर जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति अभियान में विधानसभा सम्मेलन में मंत्री कपिल देव अग्रवाल और हेमंत अरोड़ा रहे मुख्य अतिथि

मुज़फ्फरनगर 25मई। पुण्यश्लोका देवी अहिल्याबाई होल्कर जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति अभियान-2025 के अंतर्गत विधानसभा सम्मेलन का भव्य आयोजन, मंत्री कपिल देव अग्रवाल और हेमंत अरोड़ा रहे मुख्य अतिथि।

पचैण्डा रोड स्थित पंजाबी बारात घर, मुज़फ्फरनगर में आज पुण्यश्लोका देवी अहिल्याबाई होल्कर जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति अभियान-2025 के अंतर्गत एक भव्य विधानसभा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों की उल्लेखनीय सहभागिता देखने को मिली।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और देवी अहिल्याबाई होल्कर जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके पश्चात मंचासीन अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर किया गया।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल जी एवं क्षेत्रीय संयोजक, प्रशिक्षण विभाग श्री हेमंत अरोड़ा जी उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने सभा को संबोधित करते हुए देवी अहिल्याबाई होल्कर जी के जीवन और कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला।

श्री हेमंत अरोड़ा जी ने अपने वक्तव्य मे बताया कि “त्रिशताब्दी वर्ष महज एक आयोजन नहीं, बल्कि राजमाता अहिल्याबाई होल्कर जी के विचारों और योगदान को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प है। उनका जीवन हमें बताता है कि नारी शक्ति जब संकल्प लेती है, तो वह न केवल एक घर, बल्कि सम्पूर्ण समाज को दिशा दे सकती है। आज के युग में उनकी दूरदर्शिता और संवेदनशीलता एक आदर्श बन सकती है।”

उन्होंने इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों, विशेषकर युवाओं और महिलाओं से आह्वान किया कि वे राजमाता के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज सेवा, सुशासन और संस्कृति-संरक्षण की दिशा में कार्य करें।

मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि राजमाता अहिल्याबाई होल्कर का जीवन त्याग, सेवा, न्याय और सुशासन की जीवंत मिसाल है। एक साधारण कृषक परिवार से निकलकर उन्होंने मालवा राज्य की बागडोर संभाली और उसे सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक उत्थान का केन्द्र बना दिया। उनकी न्यायप्रियता, धर्मनिष्ठा और जनसेवा की भावना आज भी हमारे लिए पथप्रदर्शक है।

उन्होंने कहा कि उनके द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर, गंगा घाट, अयोध्या, हरिद्वार और मथुरा जैसे पवित्र स्थलों पर कराए गए निर्माण कार्यों से यह सिद्ध होता है कि उन्होंने सम्पूर्ण भारतवर्ष को अपनी कर्मभूमि माना।”

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने विशेष रूप से महिलाओं के सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय, धार्मिक सहिष्णुता और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण जैसे विषयों पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर अनेक सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षाविद, महिला प्रतिनिधि, युवावर्ग एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में राजमाता के आदर्शों को आत्मसात करने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की शपथ ली।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्री सुधीर सैनी जी, नगर पालिका चेयरपर्सन श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप जी, सदर प्रमुख श्रीमति वर्षा चौधरी जी, भाजपा नेता श्री अमित चौधरी जी, कार्यक्रम संयोजक श्री देशबंधु तोमर जी, विधानसभा संयोजक श्री संजय गर्ग जी, पूर्व सांसद श्री सोहनवीर सिंह जी, पूर्व विधायक श्री अशोक कंसल जी, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री रूपेंद्र सैनी जी, मंडल अध्यक्ष श्री प्रवीण खेड़ा जी, श्री अमित शास्त्री जी, श्री नंदकिशोर जी, श्री दीपक मित्तल जी, श्री पंकज महेश्वरी जी, श्री पवन अरोड़ा जी, श्रीमोहन तायल जी, श्री रमेश खुराना जी, श्री नरेश मित्तल जी, श्री संदीप शर्मा जी, श्री हरेंद्र पाल जी, श्री पवन छाबड़ा जी, श्री अशोक जी, श्री विकास गुप्ता जी, श्री प्रेम गुप्ता जी, श्री सुभाष चौहान जी, सभासद श्री मनोज वर्मा जी, श्री राजीव शर्मा जी, श्री रविकांत जी, श्री रजत धीमान जी, श्री महिपाल जी, श्री प्रियंक जी, श्रीमती महेश्वर चौधरी जी श्रीमती गीता जैन जी श्रीमती सीमा शर्मा जी श्रीमती रोशनी पांचाल जी श्रीमती रेणुका विश्वकर्मा जी श्रीमती अंजलि चौधरी जी श्रीमती नीरज गौतम जी श्रीमती अंजू शर्मा ज मिता चौधरी जी श्रीमती अनीता भटनागर जी श्रीमती सोनिया तायल जी आदि सैकड़ो क़ी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम का समापन “लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर अमर रहें” और “राजमाता के पदचिह्नों पर चलें” जैसे प्रेरणादायी नारों के साथ हुआ।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *