मुजफ्फरनगर ।भीषण गर्मी में आम जनता को राहत देने हेतु खत्री वैवाहिक ग्रुप द्वारा सहारनपुर मंडल खत्री सभा व गाजियाबाद मंडल खत्री सभा के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर ठंडे जल की व्यवसथा की गई है। शामली रोड पर बल्लम सिंह एंड संस ,भगत सिंह रोड पर सतीश मेडिकल एजेंसी, कच्ची सडक पर मदन डराईक्लीन, शामली में आशु बत्रा जी द्वारा निरंतर ठंडे जल की व्यवसथा की गई है इसी कड़ी में आज गांधी कॉलोनी में सभासद श्री अमित पटपटिया जी के प्रतिष्ठान श्री मोहन मेडिकल स्टोर, मैन रोड पर भी ठंडे जल की सेवा आरंभ की गई जो जून माह तक निरंतर रहेगी। खत्री वैवाहिक ग्रुप के मुख्य संस्थापक श्री विपिन अरोरा जी द्वारा बताया कि खत्री वैवाहिक ग्रुप विवाह योग्य युवक युवतियों के रिश्तों में निःशुल्क सहायता प्रदान करता है, कार्यक्रम संयोजक अजय अनेजा द्वारा उपस्थित सभी लोगोँ का धन्यवाद किया गया । जल सेवा आरंभ मे श्री आनंद गोपाल कपूर ,श्री सुभाष चंद्र अरोरा, श्री सतीश अनेजा, एडवोकेट. श्री अमित पटपटिया सभासद गांधी कॉलोनी, श्री सुशील कपूर (कमल बुक), श्री बलदेव राज चावला, श्री प्रवीण अरोरा. अक्षत ,श्री विनोद छाबडा ,श्री गुलशन बाटला, आदि उपस्थित रहे।
