मुजफ्फरनगर। सर्विसेज क्लब प्रांगण में बैड़मिंटन (वुड़न व सिंथेटिक) कोर्ट, स्क्वैश कोर्ट व स्विमिंग पूल के नवीनीकरण का उद्घाटन जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा किया गया। क्लब के उपाध्यक्ष अमित गर्ग ने अध्यक्ष डीएम एवं नवनियुक्त सचिव/ एडीएम (वित्त एवं राजस्व) का बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में नवनियुक्त सचिव/ एडीएम (वित्त्त एवं राजस्व) गजेन्द्र कुमार, पूर्व चैयरमेन पंकज अग्रवाल व अंजु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष उमेश गोयल एड, अनिल आनन्द एड., देवेन्द्र कुमार गर्ग, भुवनेश गुप्ता, अमित अरोरा, निष्काम गर्ग, विजय वर्मा, अशोक अग्रवाल, अशोक सरीन, शोभित चौधरी, ब्रजमोहन सिघंल आदि मौजूद रहे।

Author: Taja Report
Post Views: 82