*नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप की अध्यक्षता में अतिक्रमण मुक्त अभियान को लेकर व्यापारी वर्ग के साथ जिला पंचायत सभागार में बैठक हुई संपन्न*
मुजफ्फरनगर।नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने आज व्यापारियों के साथ अतिक्रमण हटा जाने के संबंध में वार्ता करी तथा सुझाव भी लिय ।
बैठक नगर मजिस्ट्रेट ने व्यापारियों से कहा की बरसात तथा कावड़ यात्रा शुरू होने से पूर्व शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाए जाने हेतु शीघ्र ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा । उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान में व्यापारी बंधु सहयोग करें, जिससे शहर के मुख्य चौराहा पर जाम की स्थिति ना बन सके। उन्होंने सभी व्यापार बंधुओं से कहा कुछ दुकानदार अपनी दुकान का सामान दुकान के बाहर रख देते हैं जिससे आने जाने वालों को परेशानी होती है। दुकान का सामान दुकान के अंदर रखें जिससे आने जाने वालों को कोई दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा की अतिक्रमण मुक्त अभियान के समय सभी लोग प्रशासन सहयोग करें, जिससे जाम की स्थिति ना बन सके। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए बरसात तथा कावड़ यात्रा यात्रा होने से पूर्व टीमों को गठित कर नाला की सफाई तथा अतिक्रमण के कार्यों को कराया जाना सुनिश्चित कराएं।
व्यापारियों ने अपने-अपने सुझाव दिए कि शहर में ई रिक्शा काफी हो गए हैं, ई-रिक्शा के लिए रूट निर्धारित किया जाए। पुलिस प्रशासन द्वारा स्कूटर व मोटरसाइकिल चेक किया जाता है उसी तरह ई रिक्शाओं का भी चेक किया जाए, जो रूट निर्धारित हो उसी रूट पर चलें। तथा उनके कलर भी निर्धारित किया जाए
बहुत सी सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं, उन को गड्ढा मुक्त किया जाए। स्कूलों के छुट्टी होने के समय में 10 -15 मिनट का अंतर रखा जाए, जिससे स्कूली बसें भी उसी तरह आगे-पीछे छोड़ीं जाए,जाम से निजात मिलेगी । शहर में जहां-जहां पर सरकारी जमीन खाली पड़ी है उसे चिन्हित कर पार्किंग की व्यवस्था कराई जाए।
क्षेत्र अधिकारी सदर ने कहा कि अतिक्रमण मुक्त अभियान को लेकर कार्य योजना बनाई जा रही है इसमें सभी व्यापारी वर्ग सहयोग प्रदान करें तथा अपनी दुकानों का सामान सड़क या फुटपाथ तक न लगे जिससे आप नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़े सभी व्यापारी वर्ग यह सुनिश्चित कर ले की दुकान का सामान दुकान के अंदर ही रखा जाए उसको सड़क पर न लगाया जाए इसके अतिरिक्त उन्होंने ही रिक्शाओं के बारे में भी व्यापारियों से सुझाव प्राप्त किए उन्होंने कहा कि अतिक्रमण मुक्त अभियान के समय व्यापारी बंधु अपना सहयोग प्रदान करें जिस शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाया जा सके
सभी व्यापारी वर्ग ने प्रशासन को सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया,इस अवसर पर व्यापारी वर्ग तथा संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे
