नई दिल्ली। गद्दार ज्योति मल्होत्रा हिसार में अपने घर में क्यों नहीं रहती थी? क्योंकि उसका घर छोटा था.. 55 गज का.. इस 55 गज के मकान से ऊंची थीं उसकी महत्वाकांक्षाएं.. उसकी हसरतें.. उसकी इच्छाएं.. उसकी तमन्नाएं.. और उसकी हवस.. अगर यूपी की राजधानी लखनऊ के हिसाब से देखें तो ज्योति गद्दार का हिसार वाला मकान 500 स्क्वायर फीट से भी कम था.. चूंकि, उसको ऐशो-आराम की जिंदगी चाहिए थी.. लग्जरी में रहने की आदत थी.. प्रो मैक्स 512 जीबी वाला मोबाइल फोन उसके हाथ में रहता था.. इसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए से ऊपर है.. लाखों रुपए कीमत के सोशल मीडिया गैजेट्स भी वो साथ में रखती थी. उसके मोबाइल फोन, इयरबड्स और डिजिटल वॉच की कीमत ही इतनी थी जितने में किसी गरीब को छत मिल जाती..
बिना किसी प्रयास के लाखों रुपए अकाउंट में आ रहे थे सो उसने बिजली विभाग की मामूली नौकरी से रिटायर अपने पिता का छोटा सा मकान छोड़ दिया.. वो दिल्ली में रहने लगी.. पता नहीं कहां.. ज्योति मल्होत्रा के पास पैसे कम थे, लेकिन कॉन्टेक्ट्स बहुत थे.. कॉन्टेक्ट्स भी किसके!! देशद्रोहियों के.. आतंकवादियों के.. पाकिस्तानियों के.. अपने इन्हीं कॉन्टेक्ट्स के बूते वो विदेशों की यात्रा करती थी.. फाइव स्टार.. सेवन स्टार होटल से नीचे वो कहीं रुकती ही नहीं थी.. न शक्ल, न सूरत, न अदाएं.. लेकिन नखरे बहुत थे उसके.. पाकिस्तानी दूतावास के ऐसे लोग, जो भारत की सुरक्षा में सेंध लगाने के लिए कुछ भी करने को तैयार थे.. उन्होंने ज्योति मल्होत्रा की हवस, उसकी महत्वाकांक्षाएं देखीं.. उनको ज्योति आसान टारगेट लगी.. देश के दुश्मन ऐसे ही लोगों पर नजर रखते हैं और ताक में रहते हैं.. उन्होंने ज्योति को अपना हथियार बना लिया.. पैसों का लालच और हवस की पूर्ति.. यही तो उस गद्दार को चाहिए था..
देश के दुश्मनों ने ज्योति को पाकिस्तानी दूतावास की पार्टियों में गेस्ट के तौर पर इंट्रोड्यूस कराया.. पाकिस्तान के बड़े-बड़े नेताओं से उसकी मुलाकात कराई.. उसकी बड़े नेताओं संग फोटो खिंचवाई.. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सीएम मरियम नवाज शरीफ के साथ उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.. पाकिस्तान के नापाकों ने ज्योति की अपने साथी देश चीन से भी दोस्ती कराई.. इंटेलिजेंस ब्यूरो के सूत्र बताते हैं कि ज्योति को पाकिस्तान ने ही चीन भेजा था.. भारत को ये नहीं मालूम था कि ज्योति गद्दार है.. वो भारत की संस्कारी महिलाओं का सिंदूर मिटाने वाले आतंकियों के साथ है.. ट्रैवल ब्लॉगर के नाम पर वो इस देश की सुहागिनों का सिंदूर बेच रही है.. भारत को इसका जरा भी आभास भी नहीं था कि वो आस्तीन में एक खतरनाक नागिन पाल रहा है.. इसका फायदा उठाकर ज्योति ने पाकिस्तान और चीन का वीजा एक साथ बनवा लिया था.
ज्योति की ये कहानियां सूत्रों के हवाले से हैं. लेकिन अगर सच हैं तो वाकई खतरनाक, चिंतनीय और निंदनीय हैं..
