Taja Report

मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन का अलर्ट : तेज धूप में न निकले घर से बाहर, हो सकता है नुकसान

 

=======================

*हीट वेव से बचाव को जिला प्रशासन ने आम जनता को दी हिदायत, आपदा प्राधिकरण ने बनायी रणनीति*

================================

मुजफ्फरनगर। 19 मई 2025 हीट वेव से बचाव के लिये जिला प्रशासन की ओर से आम जनता को हिदायत दी गयी है कि वह तेज धूप मे घर से बाहर न निकलें।

अत्यन्त आवश्यक कार्य हो, तभी तेज धूप में काला चश्मा, छाता, टोपी व सूती गीले कपडें का प्रयोग करें। जैसे-जैसे गर्मी बढ रही है, उसी तरह लू का प्रकोप भी बढ गया है। हीट वेव से होने वाली संभावित जनहानि के मद्देनजर एक बार फिर जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की ओर से स्पष्ट किया गया है कि हीट वेव जानलेवा है, इससे बचाव नहीं किया गया तो जान भी जा सकती है। इसके लिये कहा गया है कि दोपहर का समय सबसे ज्यादा नुकसानदायक है। यथासंभव घर की निचली मंजिल पर रहें। तंग कपडे न पहनें। बासी एवं संक्रमित भोजन का प्रयोग न करें। अधिक से अधिक पेयजल का प्रयोग किया जाये।

यह जानकारी देते हुये अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने बताया कि बासी एवं संक्रमित भोजन जानलेवा हो सकता है। हीट वेव की स्थिति शरीर के कार्यप्रणाली पर प्रभाव डालती है जिससे मृत्यु भी हो सकती है। उन्होनें बताया कि बचाव के लिये अधिक से अधिक पानी का सेवन किया जाये। हल्के रंग के पसीना शोषित करने वाले सूती वस्त्र पहने। घूप के चश्मे, छाता, टोपी व चप्पल का प्रयोग करें। उन्होनें बताया कि यह समय हीट वेव से सबसे ज्यादा प्रभावित होता है, ऐसी स्थिति में सावधानियां बरती जाये। सभी स्कूल, कालेजों व सरकारी कार्यालयों को पहले ही प्राथमिक चिकित्सा किट की उपलब्धता के लिये कहा जा चुका है। यदि किसी संस्थान में किट उपलब्ध नहीं मिलती है तो विभागाध्यक्ष की जिम्मेदारी तय की जायेगी। उन्होनें बताया कि यात्रा करते समय पीने का पानी हमेशा साथ रखा जाये। गर्भवती महिलाओं का विशेष ध्यान रखा जाये। बच्चों एवं पालतू जानवरों को कभी भी बंद अथवा खडी गाडी में अकेला न छोडें। सूर्य के ताप से बचने के लिये मकान की पहली मंजिल पर रहें। गहरे रंग के कपडे पहनने से बचें।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *