मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन द्वारा सोशल मीडिया पर चौधरी राकेश टिकैत का सर कलम करने की धमकी देने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
आज दिनांक 18 मई 2025 को भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष चौधरी नवीन राठी के द्वारा कार्यकर्ताओ और पदाधिकारीयों सहित मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाने में पहुंचकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के खिलाफ अनर्गल बयान बाजी और उनका सर कलम करने पर ₹5 लाख का इनाम की घोषणा कर धमकी देने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया , भाकियू जिला मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज सोशल मीडिया पर एक युवक द्वारा चौधरी राकेश टिकैत के विरुद्ध अनर्गल बयानबाजी व उनका सर कलम करने पर 5 लाख के इनाम की घोषणा करने वाला बयान जैसे ही सामने आया भारतीय किसान यूनियन में हलचल मच गई और सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी में अत्यधिक रोष व्याप्त हो गया तभी जिलाध्यक्ष चौधरी नवीन राठी के द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को अकस्मात बुलाया गया और सोशल मीडिया पर प्रसारित इस वीडियो की छानबीन की छानबीन करने पर पता चला कि वह युवक आगरा का निवासी है और अमित चौधरी के नाम से उसकी फेसबुक आईडी भी है तभी तुरंत चौधरी नवीन राठी सहित सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी सिविल लाइन थाने पहुंचे और उक्त युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने हेतु प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की जिस पर वहां मौजूद एसएचओ सिविल लाइन ने सभी कार्यकर्ताओं को तत्काल सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाही के लिए आश्वस्त कराया तब जाकर कहीं जाकर भाकियू कार्यकर्ताओं का रोष शांत हुआ इस अवसर पर मुख्य रूप से गुलशन चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष सदर देव अहलावत तहसील अध्यक्ष सदर बिट्टू प्रधान मेघाखेड़ी मनीष अहलावत जिला महासचिव सुमित पचैंडा रामपाल सिंह गुलबहार राव नगर अध्यक्ष सचिन चौधरी हैप्पी बालियान आकाश बालियान साजिद मलिक शहजाद दिवाकर त्यागी साजिद किसान मंडी अंकुर राठी हेमेंद्र कुमार मोहब्बत अली जिला प्रचार मंत्री मुनाजिर पहलवान विकास कुमार राज सिंह संतलाल आदि के साथ साथ बडी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
