पंचांग तथा राशिफल
दिनांक -18 मई 2025
दिन – रविवार
विक्रम संवत् – 2082
अयन – उत्तरायण
ऋतु – ग्रीष्म
मास – ज्येष्ठ
पक्ष – कृष्ण
तिथि – पंचमी प्रातः 05:57 तक तत्पश्चात षष्ठी
नक्षत्र – उत्तराषाढ़ा शाम 06:52 तक तत्पश्चात श्रवण
योग – शुभ प्रातः 06:43 तक तत्पश्चात शुक्ल
करण – तैतिल प्रातः 05:57 तक तत्पश्चात गर शाम 06:08 तक तत्पश्चात वणिज
राहुकाल – शाम 05:09 से 06:50 तक
सूर्योदय – 05:21
सूर्यास्त – 06:49
दिशा शूल – पश्चिम दिशा में
ब्रह्ममुहूर्त – प्रातः 03:57 से प्रातः 04:39 तक
अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 11:38 से 12:32 तक
निशिता मुहूर्त – रात्रि 11:44 से रात्रि 12:26 तक
सूर्य राशि- वृषभ
चंद्रमा राशि- मकर
बृहस्पति राशि – मिथुन
अग्निवास- पाताल में प्रातः 05:57 तक तत्पश्चात पृथ्वी
शिववास- नंदी पर प्रातः 05:57 तक तत्पश्चात भोजन में
व्रत पर्व विवरण – सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग
चैन की नींद के लिए
चैन की नींद न आती हो, तो सिरहाने की तरफ कर्पूर जलाकर “ॐ” का गुंजन करें l सुबह -शाम जलाने से वायु दोष दूर होगा, लक्ष्मी प्राप्ति होगी, बुरे सपने नहीं आयेंगे l
वास्तु शास्त्र
घर के मेन गेट के ठीक सामने किचन नहीं बनाना चाहिए। मेन गेट के एकदम सामने का किचन घर के सदस्यों के लिए अशुभ रहता है।
उपाय ~ मेन गेट और किचन के बीच पर्दा लगा दें।
वैवाहिक जीवन की परेशानियां दूर करने के लिए
शिवपुराण के अनुसार माता पार्वती शिवजी को पति के रूप में पाना चाहती थीं, इसके लिए उन्होंने शिवजी को प्रसन्न करने के लिए कठोर तप किया था। शिवजी तप से प्रसन्न हुए और उन्होंने पार्वती को पत्नी रूप में स्वीकार कर लिया। आज भी यदि कोई कन्या सच्चे मन से शिवजी और माता पार्वती की पूजा करती है तो उसे भगवान की कृपा से मनचाहा वर मिल सकता है। साथ ही, इनकी कृपा से वैवाहिक जीवन की परेशानियां भी दूर हो सकती हैं। शिवजी की कृपा पाने के लिए कौन-कौन से उपाय किए जा सकते हैं…
अगर किसी कन्या के विवाह में अकारण ही देरी हो रही है या सुयोग्य वर नहीं मिल रहा है तो उसे शिवजी और माता पार्वती की नियमित रुप से पूजा करनी चाहिए ।
शिवलिंग पर जल चढ़ाने और माता पार्वती की पूजा करने से पति से प्रेम प्राप्त होता है ।
अगर कुंडली में विवाह से संबंधित दोष है तो हर गुरुवार का व्रत करना चाहिए । शिवलिंग पर चने की दाल और बेसन के लड्डू चढ़ाएं ।
वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहे, इसके लिए स्त्री और पुरुष को दो मुखी या गौरीशंकर रुद्राक्ष धारण करना चाहिए ।
दैनिक राशिफल
मेष राशि :- मनचाहा जीवन साथी मिलने से प्रसन्न रहेंगे।कारोबार में बार-बार हो रहे नुकसान से चिंतित रहेंगे।विवाद से हानि संभव है।जोखिम-जमानत के कार्य टालें।भय और चिंता सताएंगे।शत्रु शांत रहेंगे।
वृषभ राशि :- नए लोगों से संपर्क,आगे बढ़ने में मददगार साबित होगा।वाहन सुख मिलेगा।घर परिवार की चिंता रहेगी।वाणी पर नियंत्रण रखें।प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी।यात्रा सफल रहेगी।
मिथुन राशि :- परिवार के लोगों की नासमझी की वजह से क्रोधित होंगे।राजनीति में नाम कमाने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी।संपत्ति के कार्य लाभ देंगे।व्यावसायिक उन्नति होगी।नेत्र पीड़ा संभव है।फालतू खर्च होगा।परिश्रम अधिक होगा।
कर्क राशि :- मन में प्रसन्नता रहेगी।समय पर कार्य होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा।पार्टी-पिकनिक का आनंद मिलेगा।धर्म-कर्म में रूचि रहेगी।विद्यार्थी वर्ग सफल रहेगा।विदेश जाने के प्रबल योग बन रहे हैं।
सिंह राशि :- आजीविका के साधनों में वृद्धि होगी।नए वस्त्रों की प्राप्ति संभव है।मेहनत का फल न मिलने से क्रोध और दुःख होगा।कलह और हानि संभव है।चिंता जनक समाचार मिल सकता है।किसी के निजी झंझटों में न पड़ें।
कन्या राशि :- जीवन साथी के साथ मतभेद होगा।आय के नए स्रोत बनेंगे।संतों का सानिध्य प्राप्त होगा।शरीर कष्ट रह सकता है।धन प्राप्ति सुगम होगी।प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
तुला राशि :- कार्य की अधिकता रहेगी।संतान की उन्नति से खुश होंगे।राजकीय कोप का सामना कर पड़ सकता है,सावधान रहें।वाणी पर नियंत्रण रखें।शुभ समाचार मिलेंगे,लाभ होगा।
वृश्चिक राशि :- आप की भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे।धन प्राप्ति सुगम होगी।धर्म से जुड़ी यात्रा सफल रहेगी।विवेक से कार्य करें। सफलता मिलेगी।
धनु राशि :- परिवार में किसी समारोह की रूपरेखा बनेगी।बड़े खर्च सामने आएंगे।लाभ के अवसर हाथ से निकलेंगे।चिंता,भय और तनाव का वातावरण रहेगा।पिता के साथ मतभेद संभव है।
मकर राशि :- व्यावसायिक बकाया वसूली होगी।अस्वस्थता रहेगी।संतान के विवाह की चिंता बढ़ेगी।यात्रा सफल रहेगी।उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे।प्रेम प्रसंग में टकराव संभव है।
कुंभ राशि :- व्यापार में नई योजनाएं बनेंगी,जो लाभान्वित करेगी।कार्यप्रणाली में सुधार होगा।शत्रु आप के कार्यों में अवरोध पैदा करने की कोशिश करेंगे।परिवार में भय और कष्ट का माहौल रहेगा।निवेश शुभ रहेगा।
मीन राशि :- आपकी धार्मिक आस्था बढ़ेगी।भवन के निर्माण में आ रही प्रशासनिक बाधा दूर होगी।निवेश नौकरी मनोनुकूल रहेंगे।जीवनसाथी की की चिंता रहेगी,बड़ा निवेश कर के जोखिम न लें।
आपका दिन मंगलमय हो
