मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा विकास भवन में विद्युत विभाग के अधिकारीगण के साथ किया गया गोष्ठी का आयोजन। विधुत व्यवस्था सुचारू रूप से चलने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी कमल किशोर देशभूषण कंडारकर द्वारा विकास भवन में विद्युत विभाग के अधिकारीगण के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में अधिकारीगण द्वारा विद्युत प्रणाली की स्थिरता को बेहतर बनाने, बिजली के प्रवाह को बढ़ाने, बिजली की आपूर्ति में व्यवधानों को कम करने, एसवीसी और एसएसएससी नियंत्रकों के उपयोग के विषय में, विद्युत प्रणाली के प्रदर्शन में सुधार करने हेतु आवयश्क निर्देश दिये गये तथा विद्युत विभाग के अधिकारीगण के साथ विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से चलने हेतु सुझाव साझा किये गये। गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, सिटी मजिस्ट्रेट श्री विकास कश्यप, मुख्य अभियंता श्री पवन अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता श्री निखिल कुमार, अधीक्षण अभियंता श्री संजय शर्मा, अवर अभियंता श्री शैलेन्द्र चौधरी, क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजू कुमार साव सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
