मुजफ्फरनगर। संयुक्त वैश्य मोर्चा मुजफ्फरनगर का एक प्रतिनिधि मंडल संयोजकगन कृष्ण गोपाल मित्तल,सुनील तायल,शलभ गुप्ता एडवोकेट के नेतृत्व में आशीष गोयल पुत्र श्री ईश्वर दास गोयल निवासी कृष्णा पूरी मुजफ्फरनगर जिसका नाजायज उत्पीड़न दबंग व्यक्ति अब्बास सिद्दीकी, बिलाल फैज आदि द्वारा किया जा रहा है और आशीष को दुकान में आग के फर्जी, झूठे मुकदमे में झूठी तहरीर थाना कोतवाली में देकर जेल भिजवाने की कोशिश की जा रही है, उसके विरोध में इंस्पेक्टर कोतवाली मुजफ्फरनगर से मिले ओर उन्हें सच्चाई से अवगत कराया जिस पर इंस्पेक्टर कोतवाली द्वारा सच का साथ देने का आश्वासन दिया और आशीष गोयल का उत्पीड़न करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया मिलने वाला में संयुक्त वैश्य मोर्चा के निम्न लोग कृष्ण गोपाल मित्तल,सुनील तायल,शलभ गुप्ता ,दीपक मित्तल् सर्राफ,मयंक बंसल सर्राफ, संजय गर्ग् पूर्व सभासद,विश्वदीप गोयल,कपिल गुप्ता,आर. के . गोयल,अश्वनी सिंघल राजेंदर प्रसाद गर्ग,श्रवण अग्रवाल,विपिन गुप्ता,सुरेंदर मित्तल,आकाश अग्रवाल,अमित गुप्ता , हरिश गुप्ता,आशीष गोयल,रोबिन संगल,अनुज मित्तल, ,अंकुर जैन,विशाल गोयल,अक्षित अग्रवाल,अंकुर गोयल,कन्नू गोयल शामिल थे जिन्होंने एक आवाज में कहा वैश्य समाज के किसी व्यक्ति का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा।
