लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि प्रदेश के सभी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी। यानी बच्चों को पूरे 27 दिनों तक स्कूल जाने से छुट्टी मिलेगी और वे आराम के साथ छुट्टियों का मजा ले सकेंगे। 19 मई को स्कूलों में आखिरी बार कक्षाएं चलेंगी उसके बाद स्कूल बंद हो जाएंगे। हालांकि, शिक्षकों के लिए छुट्टी पूरी तरह से नहीं होगी। 16 जून से सभी शिक्षकों की स्कूल में उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है ताकि नए सत्र की तैयारियां समय से शुरू की जा सकें।
साथ-साथ चलेगा पढ़ाई और तैयारियों का सिलसिला
छुट्टियों के दौरान कुछ खास शैक्षणिक कार्यक्रम जैसे ग्रीष्मावकाश शिविर, मिशन प्रेरणा और ऑपरेशन कायाकल्प भी चलाए जाएंगे, जिनमें चुनिंदा शिक्षकों को हिस्सा लेना होगा। इन कार्यक्रमों का मकसद है कि बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह न रुके और उनका विकास लगातार जारी रहे। साथ ही शिक्षकों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे छुट्टियों के दौरान अपने मोबाइल फोन चालू रखें और ज़रूरत पड़ने पर प्रशासनिक संपर्क में रहें। कुछ शिक्षकों को चुनाव ड्यूटी के तहत अपने जिले में ही तैनात रहने के भी आदेश दिए गए हैं। यानी छुट्टियां तो मिलेंगी लेकिन पढ़ाई और तैयारियों का सिलसिला भी साथ-साथ चलता रहेगा।
