मुजफ्फरनगर मंत्री रेलवे एवं जल शक्ती राज्य मंत्री भारत सरकार वि. सोमन्ना जी एवं माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास उत्तर प्रदेश सरकार कपिल देव अग्रवाल की अध्यक्षता में आज स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत बैठक विकास भवन में आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने मंत्री रेलवे एवं जल शक्ती राज्य मंत्री भारत सरकार वि. सोमन्ना एवं माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास उत्तर प्रदेश शासन श्री कपिल देव अग्रवाल को पुष्प कुछ देकर स्वागत किया। मंत्री रेलवे एवं जल शक्ती राज्य मंत्री भारत सरकार वि. सोमन्ना ने सभी बैठक में उपस्थित सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से परिचय किया।
मंत्री रेलवे एवं जल शक्ती राज्य मंत्री भारत सरकार को मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद के शहर क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र की ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायतों एवं नगर क्षेत्र में बनाए गए कम्युनिटी शौचालयों से अवगत कराया।मा0 मंत्री रेलवे एवं जल शक्ती राज्य मंत्री भारत सरकार ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र व्यक्ति शौचालय से वांछित न रहे ऐसे परिवार जिनके पास शौचालय नहीं मिल सकें,उनको चिन्हित कर शौचालय अवश्य दिया जाए, इस पर विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है।
माननीय रेलवे एवं जल शक्ती राज्य मंत्री भारत सरकार को माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास उत्तर प्रदेश शासन ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जनपद में कराया गए विकास कार्यों से अवगत कराया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, जिला पंचायत राज अधिकारी ,ई ओ नगर पालिका, सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
