जम्मू। सोमवार रात करीब 9.30 बजे जम्मू-कश्मीर के सांबा में ड्रोन दिखे, जिन्हें भारतीय एयर डिफेंस ने मार गिराया। वहीं, पंजाब के होशियारपुर में धमाके सुनाई दिए। पूरे जिले में ब्लैकआउट कर दिया गया। जालंधर में भी ड्रोन दिखे।
सांबा के मावा पंचायत के कैंक गांव के निकट ड्रोन से बम गिरने की सूचना है। इसमें किसी तरह की जानमाल के नुकसान कोई जानकारी नहीं है। उधर, रामगढ़ में भी ड्रोन देखे जाने पर फायरिंग की गई। कठुआ जिले के सैन्य व सीमावर्ती इलाकों में भी ड्रोन देखे गए।
जम्मू संभाग के राजोरी, कठुआ, सांबा, जम्मू सहित अन्य जिलों में लोगों ने एहतियातन ब्लैकआउट किया। रक्षा सूत्रों के अनुसार सांबा में कुछ संदिग्ध ड्रोन देखे गए। उन्हें नष्ट कर दिया गया।
भारत और पाकिस्तान के बीच 10 मई (शनिवार) को शाम 5 बजे से सीजफायर लागू हो चुका है। पिछले तीन दिन से तीनों सेनाओं के DG ऑपरेशन, ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने साफ कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के खिलाफ थी, इसलिए आतंकी ठिकानों पर हमला किया, लेकिन पाकिस्तान ने आतंकियों का साथ देना सही समझा।
