Taja Report

मेधावी कलाल छात्र-छात्राओं को आगामी कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा

मुजफ्फरनगर। आज कलाल महासभा मुजफ्फरनगर की ओर से कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रोडवेज बस स्टैंड के सामने स्थित दाना पानी रेस्टोरेंट में किया गया। बैठक में समाज के कई वरिष्ठ पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

महामंत्री ऋषिराज राही ने जानकारी दी कि समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं को आगामी कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। इसमें यूपी बोर्ड में 75% से अधिक अंक एवं सीबीएसई बोर्ड में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ पोस्ट ग्रेजुएट व प्रोफेशनल डिग्री में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को भी सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर कलाल महासभा के संरक्षक एडवोकेट वेद प्रकाश कर्णवाल ने घोषणा की कि इस सम्मान समारोह का संपूर्ण खर्च वह स्वयं वहन करेंगे एवं शुक्रताल धर्मशाला में एक कमरा अपने खर्च पर बनवाएंगे।

अध्यक्ष प्रमोद कर्णवाल ने पूर्व में समाज को अपनी शुक्रताल स्थित जमीन दान देने की जो घोषणा की थी, आज उस जमीन के कागज उपाध्यक्ष एडवोकेट रोहिताश कर्णवाल को सौंप दिए। साथ ही उन्होंने धर्मशाला निर्माण हेतु दो लाख रुपये दान देने की घोषणा भी की। संस्थापक विजय कर्णवाल ने कहा कि जल्द ही कलाल महासभा की युवा इकाई का गठन किया जाएगा।

उपाध्यक्ष नानक चंद वालिया ने कहा कि मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह के उपरांत कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन मंत्री शैलेंद्र कर्णवाल ने किया। उन्होंने बताया कि समाज के अधिक से अधिक लोगों को महासभा से जोड़ने हेतु अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगली मासिक मीटिंग उपाध्यक्ष राजीव कर्णवाल के लालबाग स्थित आवास पर आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष डॉ. प्रवेश कर्णवाल, संजय कर्णवाल (छपार), विकास कर्णवाल (भोपा), मीडिया प्रभारी केतन कर्णवाल, रमन कपिल कर्णवाल, कृष्ण कुमार कर्णवाल, अवनीश कर्णवाल, मनीष वालिया, वासु कर्णवाल, सन्नी कर्णवाल, राजेंद्र वीर सिंह, शिव कुमार कर्णवाल, अमन सिंह वालिया, कृष्ण गोपाल कर्णवाल, अर्चित कर्णवाल, सुनील कर्णवाल, ऋषिराज वालिया, राजकुमार वालिया, राजन वालिया, योगेश कर्णवाल, गोपाल कुमार, संजय कर्णवाल, राजीव कर्णवाल (ब्रह्मपुरी), केशव वालिया सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *