मुजफ्फरनगर। भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया ।
श्री परशुराम जन्मोत्सव समारोह समिति के आयोजक स्वामी श्रीभगवान आश्रम एवं अध्यक्ष संजय मिश्रा द्वारा आए हुए मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया। टाउन हॉल से शुरू होकर शोभायात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई वापस टाउन हॉल पर आकर समाप्त हुई। शोभा यात्रा से पूर्व भगवान श्री परशुराम जी की मूर्ति का पूजन किया गया इसके बाद शोभायात्रा में काफी संख्या में डीजे, बैंड, विभिन्न प्रकार की झांकियां एवं अन्य कहानी करतब वाले भी शामिल रहे।
आयोजक समिति में राकेश शर्मा, अमित वत्स, सुशील शर्मा, रवि शर्मा, रमन शर्मा, सुखबीर सिंह, राघव मिश्रा, रोहित शर्मा, अमित शर्मा, शरणदीप सिंह कौशिक उर्फ शिशु प्रधान, मनोज कौशिक, ऋषभदेव शर्मा, पुनीत वाशिष्ठ
आयोजित कमेटी के सभी सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।
