मुजफ्फरनगर। प्लाईवुड एंड ग्लास एसोसिएशन की प्रथम साधारण सभा एक होटल में की गई, जिसमे सर्वसम्मति से चुने गए अध्यक्ष शिवशंकर मित्तल को पूर्व अध्यक्ष मयंक सिंघल ने माल्यार्पण कर अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा, सचिव संजीव बत्रा एवं कोषाध्यक्ष आलोक तायल को भी गत वर्ष के सचिव एवं कोषाध्यक्ष द्वारा इस वर्ष का कार्यभार सौपा गया।
अध्यक्ष शिवशंकर मित्तल द्वारा एसोसिएशन के सभी सदस्यों का उन्हें अध्यक्ष पद हेतु चुनने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया गया एवं आने वाले सभी सदस्यों का स्वागत किया गया। एसोसिएशन में हाल ही में पहलगांव में हुए आतंकवादी घटना में बर्बरतापूर्वक हुए नरसंहार के लिए सभा में दो मिनट का मौन रखा गया। इसके पश्चात रात्रिभोज के उपरांत सभा समाप्ति की घोषणा की गई।
सभा में अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष के अलावा पूर्व अध्यक्ष मयंक सिंघल, पूर्व कोषाध्यक्ष आनंद बंसल,राकेश अरोरा, गिरीश अरोरा, अश्वनी बंसल, अजय कपूर, नीरज बंसल, संजीव पाहुजा, शिवम मलिक, प्रशांत जैन, दिनेश जैन, नरेश अग्रवाल,हिमांशु माहेश्वरी, अमित माहेश्वरी, सुधीर अग्रवाल,मोनू भाई, मधुर भाई,घनश्याम ,हितेश खुराना आदि उपस्थित रहे।
