मुजफ्फरनगर। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा अग्र भागवत कलश यात्रा का शुभारंभ अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में शिव मंदिर लक्ष्मण विहार से प्रारंभ होकर आशीर्वाद बैंक्वेट हॉल पर समाप्त हुई। श्री अग्र भागवत कथा मुजफ्फरनगर जिले में पहली बार आयोजित की गई है। जिसमें कथा व्यास श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर नर्मदा शंकर पुरी जी महाराज के श्रीमुख से जिसमें अग्र सेन जी की कथा का प्रवचन प्रारंभ हुआ।जिसमें महामंडलेश्वर जी ने बताया कि कलयुग के अवतारी दिनों के मसीहा समाजवादी के प्रवर्तक अहिंसा के पुजारी भगवान अग्रसेन जी का जन्म द्वापर के अंत में सूर्यवंशीपरम प्रतापी सम्राट महाराज वल्लभ सेन जी के यहां पर हुआ टांडी ऋषि के आश्रम में उन्होंने शिक्षा ग्रहण की और बहुत ही कम समय में वेदों का पुराने का उपनिषदों का ज्ञान प्राप्त किया 15 वर्ष की उम्र में महाभारत का युद्ध लड़ा भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं पांडवों को विजय श्री डिकर अपने प्रतापपुर में आए गर्भाचार्य जी महाराज के आश्रम में माता लक्ष्मी जी की भव्य मूर्ति बनाकर के लाखों मित्रों से प्राण प्रतिष्ठा करके माता लक्ष्मी को प्रसन्न किया एवं आशीर्वाद प्राप्त किया माता लक्ष्मी की सजीव झांकी के दर्शन भी श्रोता होने की द्वितीय दिवस की कथा में अग्रोहा नगरी का निर्माण नाराज में इधर की कन्या माधवी से विवाह का प्रसंग सुनाया एवं विवाह की जीवंत झांकी के दर्शन भी करवाएं।मुख्य अतिथि पधारे मंत्री कपिल देव अग्रवाल पूर्व विधायक अशोक कंसलभाजपा नेता श्री मोहन तायल राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग अभिमन्यु गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद मित्तल राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनोद संगल जिला अध्यक्ष अंकुर गर्ग जिला महामंत्री टोनी बिंदल कोषाध्यक्ष विश्वदीप गोयल युवा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रेणु गर्ग प्रदेश अध्यक्ष ममता अग्रवाल प्रदेश महामंत्री महिला नीति अगरवाल जिलाअध्यक्ष महिला दीपा अग्रवाल ने महालक्ष्मी के सुंदर रूप में कन्या का पूजन किया तथा आशीर्वाद प्राप्त किया। कथा के दूसरे अध्याय में जहां महाराजा अग्रसेन जी की वह उनकी दुल्हन के रूप में बच्चों ने प्रस्तुत सुंदर कलाकृति का वर्णन किया। सर्व श्री भीम कंसल राकेश बिंदल सतीश गोयल राजेश गोयल परमकीर्ति शरण प्रगति कुमार जेपी गोयल ब्रजकुमार राजेंद्र सिंघल लोकेश चंद्रा बीएम गुप्ता रामकुमार तायल शिशुकांत एडवोकेट अरुण गोयल शिव कुमार संगल शशि राज गुप्ता श्यामलाल दल वाले आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।
