मुजफ्फरनगर। मेरठ की मुस्कान और मुजफ्फरनगर की रविता जैसी नहीं है! सानिया अपने पति के लापता होने के बाद भी बरामदगी को लेकर ठोकरे खा रही है। फैक्ट्री में काम करने के नाम पर गया सालीम 26 मार्च से गायब है। वह जब से अब तक घर नहीं लौटा है। रिश्ते में चाचा पर पति के अपरहण का आरोप लगाया है। पीड़िता द्वारा एक महीने से खान और दफ्तर के चक्कर लगाए जा रहे हैं परंतु अभी तक कोई भी समाधान नहीं हो पाया है। 1 साल पूर्व हुई शादी में पीड़िता के परिवार द्वारा धूमधाम से की गई थी। चार दिन पहले पीड़िता के पास पति द्वारा रोते हुए फोन किया गया की। मेरा अपहरण हो गया है मुझे बचा लो।
नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे पति का उसके रिश्ते में चाचा ने अपहरण कर लिया है। मेरा पति पिछले 26 मार्च से गायब है मैं उसको लगातार ढूंढ रही हूं गत 4 दिन पूर्व मेरे पास पति का फोन आया कि मेरा अपहरण कर लिया है। जिसको लेकर पीड़िता पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की ।
