मुजफ्फरनगर। संयुक्त उद्योग व्यापार मण्डल मुजफ्फर नगर के तत्वाधान में जीएसटी विभाग मुजफ्फरनगर की अंधाधुंध छा पेमारी के विरोध में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एवं सुरेश खन्ना वित्त मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ए डी एम एफ मुजफ्फरनगर के द्वारा एक ज्ञापन प्रेषित किया गया जिसमें जीएसटी के सब डिपार्टमेंट के अधिकारी बेवजह व्यापारियों को परेशान करने ,छोटे-छोटे व्यापारी के यहां रेड करने ,ढाबा चलाने वाले छोटा हलवाई चाट वाले के यहां छोटा रेडीमेड वाले ,छोटा कॉस्मेटिक वाले के यहां रेड करने ,बेवजह नोटिस भेजने, के विरोध में ज्ञापन दिया गया कहा गया कि हमारा जनपद का व्यापारी लगातार जीएसटी का राजस्व बढ़ा रहा है चाहे प्रदेश हो या केंद्र दोनों का राजस्व लगातार बढ़ रहा है मांग की गई कि व्यापारी को किसी भी कीमत पर भी परेशान ना किया जाए अन्यथा व्यापार धंधे चौपट हो जाएंगे व्यापारी अपना कार्य सुचारू रूप से नहीं कर सकेगा , अर्थ व्यस्था चरमरा जाएगी,जीएसटी के कर निर्धारण करने वाले डिप्टी कमिश्नर वे असिस्टेंट कमिश्नर व्यापारी को बेवजह नोटिस भेज कर लगातार परेशान कर रहे हैं जबकि इसका टोटल व्यापार कंप्यूटराइज होता है संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल इस तरीके के बेवजह नोटिस बाजी को भेज कर व्यापारी का उत्पीड़नपन करने का पुरजोर विरोध करता है ज्ञापन देने में संजय मित्तल, अशोक कंसल, प्रमोद मित्तल ,अजय सिंघल,दिनेश बंसल ,श्याम सिंह सैनी, हिमांशु कौशिक , विश्वदीप गोयल बिट्टू, नीरज बंसल ,अशोक बाटला, महेश चौहान, सुभाष चौहान, निशांक जैन, बिजेंद्र गोयल, संजय त्यागी आदि बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।
