मुजफ्फरनगर। ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आ जाने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
फुगाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत मेरठ करनाल हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ट्राली द्वारा रॉन्ग साइड जा रहे हैं बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया। जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि एक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम सनसवीर बताया जा रहा है।https://youtu.be/iBKbar2fWm0?si=V01CerAdFC4CvB8L

Author: Taja Report
Post Views: 218