Taja Report

मुजफ्फरनगर श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना में मानसतंभ के स्थापना दिवस के अवसर पर हुआ महा मस्तकाभिषेक

 

मुज़फ्फरनगर। दिनांक 18 अप्रैल 2025 को श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना (रजि.) में परम पूज्य आचार्य श्री 108 ज्ञान सागर जी महाराज की परम प्रभावक शिष्या कुमुद मति माताजी के पावन सानिध्य में मानस्तंभ के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर उसके अग्रभाग में विराजित श्री जिन प्रतिमाओं का मंगल महा मस्तकाभिषेक का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रात:काल की बेला में श्री जी का मंगल अभिषेक शांतिधारा,मंगल धर्म ध्वजारोहण मानस्तम्भ में विराजमान जिन प्रतिमाओं का चारों दिशाओं में मंगल अभिषेक भगवान पारसनाथ एवं मानस्तम्भ के जिनप्रतिमाओ की पूजन अर्चना की गयी। तत्पश्चात् भगवान की महाआरती की गयी। यह आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी भक्तिभाव से किया गया।

कार्यक्रम में ध्वजारोहण  नरेंद्र कुमार जैन, विपिन जैन, संजय जैन ,राजीव जैन (नावला वाले) पारस टीएमटी द्वारा किया गया महाआरती  महेंद्र कुमार जैन, प्रदीप जैन,  पूनम जैन प्रणव जैन, दीपांशु जैन ,संगम विहार द्वारा की गयी। कार्यक्रम में प्रश्न मंच एवं मानस्तंभ में समोशरण का ज्ञानवर्धन  वीरेंद्र कुमार जैन (सलावे वालों) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पारितोषिक वितरण श्री अजय जैन,  मनीषा जैन , वंदित जैन , पलक जैन, निमित जैन,आराध्या जैन (आइस वर्ल्ड नई मंडी )द्वारा किया गया

मानस्तम्भ की चारों दिशाओं एवं चारों प्रतिमाओं का मस्तकाभिषेक करने का सौभाग्य पूर्व दिशा राजीव जैन, डॉक्टर पंकज जैन,  राजेश जैन ,राकेश जैन को प्राप्त हुआ पश्चिम दिशा  पवन कुमार जैन सचिन जैन, आशीष जैन (बसेड़ा वालों) को प्राप्त हुआ ,उत्तर दिशा मे श्री नरेंद्र कुमार जैन, विपिन जैन, अभिषेक जैन, नावला वालो को प्राप्त हुआ दक्षिण दिशा  मनोज जैन (एल.जी.) वालो को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में वात्सल्य भोजन  सचिन जैन, अमित जैन, नितिन जैन पुत्र स्वर्गीय  सुभाष चंद्र जैन (शाहपुर वालों )की ओर से हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रबंध कमेटी श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना के अध्यक्ष राजेश जैन (गर्ग डुप्लेक्स), महामंत्री संजय जैन( पारस टी एम टी), कोषाध्यक्ष मनोज जैन ( जैन मिलन विहार),सतीश जैन प्रदीप जैन, रोहित जैन, विप्लव जैन, आशीष जैन, अभिनव जैन आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का सुंदर संचालन  रविंद्र जैन (वहलना वाले) पुनीत जैन (अमीरनगर वालों) द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जैन बाल संस्कार चैनल का विशेष सहयोग रहा।

Taja Report
Author: Taja Report

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *