Taja Report

खालापार में हथियारों के 11 तस्कर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। खालापार पुलिस द्वारा अवैध शस्त्रो की खरीद फरोख्त करने वाले 11 अभियुक्तगण गिरफ्तार किए हैं।  गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 08 अवैध पिस्टल, 03 तमंचे, 06 कारतूस, 11 मोबाईल फोन, 02 कार व 01 मोटरसाईकिल बरामद किए गए हैं।

अवैध शस्त्रों की खरीद फरोख्त करने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजू कुमार साव के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना खलापार श्री महावीर सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में दिनांक 18/19.04.2025 को रात्रि को थाना खालापार पुलिस द्वारा अवैध शस्त्रों की खरीद फरोख्त/व्यापार करने वाले 11 अभियुक्तगण को मुखबिर की सूचना पर शामली रोड पर बने नये फ्लाई ओवर के नीचे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 08 अवैध पिस्टल, 03 तमंचे, 06 कारतूस, 11 मोबाईल फोन, 02 कार व 01 मोटरसाईकिल बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खालापार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना खालापार पुलिस संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चैकिंग कर रही थी इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि अवैध शस्त्रों का व्यापार करने वाले कुछ लोग अवैध शस्त्र बेचने के लिये शामली रोड पर बने नये फ्लाई ओवर के नीचे एकत्रित होने वाले हैं। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची तो वहां पर 02 गाडी व 01 मोटरसाईकिल खडी थी तथा कुछ संदिग्ध लोग मौजूद थे। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण की घेराबन्दी की गयी तथा अभियुक्तगण को भागने का मौके दिये बिना आवश्यक बल प्रयोग कर 11 अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 08 अवैध पिस्टल, 03 तमंचे, 06 कारतूस, 11 मोबाईल फोन, 02 कार व 01 मोटरसाईकिल बरामद की गयी। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खालापार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 71/2025 धारा 3/5/9/25/26(2)/29/35 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*

*1-* रोबिन पुत्र सुभाष निवासी शोबापुर थाना कंकरखेडा जिला मेरठ

*2-* रोहित पुत्र सुभाष निवासी शोबापुर थाना कंकरखेडा जिला मेरठ ।

*3-* अभय पुत्र राजकुमार निवासी मौहल्ला मंडी चमारान सरधना थाना सरधना जिला मेरठ ।

*4-* विशाल पुत्र पवन कुमार निवासी भमोरी थाना सरधना जनपद मेरठ ।

*5-* विशु पुत्र वीरेन्द्र निवासी मौहल्ला मंडी चमारान सरधना थाना सरधना जिला मेरठ ।

*6-* कर्ण पुत्र कुशलपाल निवासी रेडाकला थाना बडगाँव जिला सहारनपुर ।

*7-* कबीर पुत्र खुर्शीद निवासी मौहल्ला सैठपुरी भौकरहेडी थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर ।

*8-* विवेक पुत्र कुलदीप निवासी गोटका सरूरपुर मेरठ ।

*9-* प्रमोद पुत्र वीर सिंह निवासी गोटका सरूरपुर मेरठ ।

*10-* जितेन्द्र पुत्र वीर सिंह निवासी मुजाहिदपुर थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर ।

*11-* उजैफा पुत्र सरताज निवासी मौहल्ला लाल मौहम्मद थाने के पीछे थाना खतौली जिला मुजफ्फरनगर।

*बरामदगी-*

✅ 08 अवैध पिस्टल .32 बोर

✅ 03 अवैध तमंचे 315 बोर

✅ 04 जिन्दा कारतूस .32 बोर

✅ 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर

✅ 01 ब्रेजा कार यूपी15 ईएस 3576 (अवैध शस्त्रों के परिवहन में प्रयुक्त)

✅ 01 वैगन-आर कार यूपी15 ईएम 7655(अवैध शस्त्रों के परिवहन में प्रयुक्त)

✅ 01 यामहा आर-15 मोटरसाईकिल यूपी15 ईके 6581(अवैध शस्त्रों के परिवहन में प्रयुक्त)

✅ 11 मोबाईल फोन (विभिन्न कम्पनियों के)

प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त विशाल उपरोक्त द्वारा बताया गया हमारा एक संगठित गिरोह है । इस गिरोह के माध्यम से हम लोग अवैध शस्त्रों की खरीद फरोख्त का कार्य करते हैं तथा अवैध शस्त्रों को बेचकर अवैध आर्थिक लाभ अर्जित करते हैं। मैं व मेरे साथी अभय व विशु अवैध शस्त्रों को बेचने का कार्य करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त कबीर, प्रमोद व उजैफा हमारे पुराने ग्राहक हैं तथा हमसे अवैध शस्त्र खरीदते रहते हैं तथा खरीदे गये शस्त्रों को आगे विभिन्न स्थानों पर ऊँचे दामों पर बेच देते हैं जिससे जो मुनाफा होता है उसे हमलोग आपस में बांट लेते हैं साथ ही ये और ग्राहकों को भी अवैध शस्त्र खरीदने के लिये हमारे पास लेकर आते हैं। आज रोबिन,रोहित, जितेन्द्र व विवेक हमसे अवैध शस्त्र खरीदने के लिए आये थे तथा गिरफ्तार अभियुक्त कर्ण हमसे पहले अवैध शस्त्र खरीदकर लेकर गया था उसे बदलने के लिए आया था। हमारे पास से बरामद गाडियों व मोटरसाईकिल का प्रयोग हम लोग अवैध शस्त्रों के परिवहन के लिये करते हैं। हमारे द्वारा विभिन्न स्थानों पर अवैध शस्त्र बेचे गये हैं तथ आज हम लोग मुजफ्फरनगर अवैध शस्त्रों के बेचने के लिये आये थे कि पुलिस द्वारा हमे पकड लिया गया।

थाना खालापार पुलिस द्वारा अभियुक्तगण से बरामद शस्त्रों के स्रोत तथा अभियुक्त द्वारा किन स्थानों पर व किसको अवैध शस्त्रों की बिक्री की है इसकी भी जानकारी की जा रही है।

 

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *