Taja Report

गुरुवार विशेष : पंचाग एवँ राशिफल

🌄श्री सनातन हिंदू पंचांग-17.04.2025🌄

✴️ दैनिक ग्रह गोचर राशिफल सहित✴️

🕉️ शुभ गुरुवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️

74-30💥मध्यमान💥75-30

(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)

🕉️💥💥🌄💥💥🕉️     

_________________________________

____________आज विशेष____________

सच्चे अर्थों में गीता के उपदेश-आलोचनाओं में मत उलझो शान्त रहो सत्य मार्ग पर चलते रहो

_________________________________

_________दैनिक पंचांग विवरण________

✴️🌄💥🌞💥🌄✴️

__________________________________

आज दिनांक………………….17.04.2025

कलियुग संवत्…………………………5127

विक्रम संवत्………………………….. 2082

शक संवत्……………………………. .1947

संवत्सर…………………………..श्री सिद्धार्थी

अयन…………………………………….उत्तर

गोल………………………. …………….उत्तर

ऋतु………………………………….. …बसंत

मास…………………………………… वैशाख

पक्ष……………………………………… कृष्ण

तिथि……..चतुर्थी. अपरा. 3.24 तक / पंचमी

वार……………………………………. गुरुवार

नक्षत्र…………………ज्येष्ठा. संपूर्ण (अहोरात्र)

चंद्रराशि…………….वृश्चिक. संपूर्ण (अहोरात्र)

योग….. वरीयान. रात्रि. 12.29* तक / परिघ

करण………………बालव. अपरा. 3.24 तक

करण…… कौलव. रात्रि. 4.18* तक / तैत्तिल

_________________________________

🌞✴️✴️🌄✴️✴️🌞

नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो

वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है

_________________________________

*विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट*

🌞श्री सनातन हिंदू पंचांग के अनुसार🌞

दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट

जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट

कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट

लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट

कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट

✴️🌄🏵️🌞🏵️🌄✴️

_______________________________

-सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची-

✴️🌄🏵️🌞🏵️🌄✴️

________________________________

सूर्योदय…………………. प्रातः 6.08.19 पर

सूर्यास्त…………………. सायं. 6.53.59 पर

दिनमान-घं.मि.से…………………12.45.39

रात्रिमान-घं.मि.से………………..11.13.25

चंद्रास्त……………………8.32.53 AM पर

चंद्रोदय………………….10.58.10 PM पर

राहुका….अपरा. 2.07 से 3.43 तक(अशुभ)

यमघंट……प्रातः 6.08 से 7.44 तक(अशुभ)

गुलिक……….प्रातः 9.20 से से 10.55 तक

अभिजित……मध्या.12.06 से 12.57(शुभ)

पंचक…………………………… आज नहीं है

हवन मुहूर्त……………………….आज नहीं है

दिशा शूल………………………. दक्षिण दिशा

दोष परिहार……. दही का सेवन कर यात्रा करें

_________________________________

🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄

______🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞________

अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.

_________________________________

ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है..

_________________________________

प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और

बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है…

_________________________________

गौधूलिक काल सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं

12 मिनट बाद का समय कहलाता है

🌄✡️✡️✡️✴️✡️✡️✡️🌄

_________________________________

🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄

_________________________________

भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें..

________________________________

💥🌄🌞🌞🕉️🌞🌞🌄💥

* दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट *

________________________________

लग्न ……………..मेष 2°22′ अश्विनी 1 चु

सूर्य ……………….मेष 3°3′ अश्विनी 1 चु

चन्द्र …………वृश्चिक 16°47′ ज्येष्ठा 1 नो

बुध ………. मीन 6°20′ उत्तरभाद्रपद 1 दू

शुक्र ………..मीन 0°45′ पूर्वभाद्रपद 4 दी

मंगल ………………कर्क 5°20′ पुष्य 1 हु

बृहस्पति …. .वृषभ 24°28′ मृगशीर्षा 1 वे

शनि ………..मीन 2°14′ पूर्वभाद्रपद 4 दी

राहू * ……….मीन 1°45′ पूर्वभाद्रपद 4 दी

केतु * ….कन्या 1°45′ उत्तर फाल्गुनी 2 टो

_________________________________

✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️

_________________________________

लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति

==========================

मेष ………………….06:08 – 07:39

वृषभ……………….. 07:39 – 09:36

मिथुन ……………….09:36 – 11:50

कर्क …………………11:50 – 14:08

सिंह …………………14:08 – 16:22

कन्या ………………..16:22 – 18:35

तुला …………………18:35 – 20:52

वृश्चिक ………………20:52 – 23:08

धनु………………… 23:08 – 25:13*

मकर ………………25:13* – 26:58*

कुम्भ ………………26:58* – 28:29*

मीन ……………….28:29* – 29:57*

मेष ………………..29:57* – 30:07*

 

==========================

जहां समय के आगे (*) लगा है वह समय

अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।

________________________________

✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️

_________________________________

शुभ………………प्रातः 6.08 से 7.44 तक

चंचल…………पूर्वा. 10.55 से 12.31 तक

लाभ………….अपरा. 12.31 से 2.07 तक

अमृत…………..अपरा. 2.07 से 3.43 तक

शुभ………………सायं. 5.18 से 6.54 तक

_________________________________

✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️

________________________________

अमृत…….. सायं-रात्रि. 6.54 से 8.18 तक

चंचल…………… रात्रि. 8.18 से 9.42 तक

लाभ..रात्रि. 12.31 AM से 1.55 AM तक

शुभ…. रात्रि. 3.19 AM से 4.43 AM तक

अमृत…रात्रि. 4.43 AM से 6.07 AM तक

_________________________________

✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️

_________________________________

(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )

_________________________________

✴️🌞✴️🌄✴️🌄✴️🌞✴️

_________________________________

🔱🌄🔱🔱🌞🔱🔱🌄🔱

_________________________________

🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞

शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9——-12—-13.

कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—-30.

_________________________________

✴️🏵️🌄🏵️✴️🏵️🌄🏵️✴️

_________________________________

दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

 

संदर्भ विशेष -यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..

 

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर..

________________________________

समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर

________________________________

 

12.33 PM तक—-ज्येष्ठा—-1——नो

07.10 PM तक—-ज्येष्ठा—-2——या

01.46 AM तक—-ज्येष्ठा—-3——यी उपरांत रात्रि तक—-ज्येष्ठा—-4——-यू

 

_______राशि वृश्चिक – पाया ताम्र_______

________________________________

___________आज का दिन___________

🌞✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄🌞

_______________________________

व्रत विशेष………………………………नहीं है

अन्य व्रत………….. वैशाख स्नान व्रत जारी है

पर्व विशेष………………………………नहीं है

दिन विशेष……….. विश्व हीमोफीलिया दिवस

पंचक…………………………….आज नहीं है

विष्टि(भद्रा)………………………आज नहीं है

खगोल विशेष……………………आज नहीं है

सर्वा.सि.योग…………………… आज नहीं है

अमृ.सि.योग……………………. आज नहीं है

सिद्ध रवियोग…………………… आज नहीं है

_______________________________

✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️

_______________________________

__अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी__

✴️🌄✴️✴️🌞✴️✴️🌄✴️

_________________________________

आज दिनांक………………….18.04.2025

तिथि…………..वैशाख कृष्णा पंचमी शुक्रवार

व्रत विशेष………………………………नहीं है

अन्य व्रत………….. वैशाख स्नान व्रत जारी है

पर्व विशेष……….मलूकदास जयंती (वृंदावन)

दिन विशेष…………….. विश्व विरासत दिवस

पंचक…………………………….आज नहीं है

विष्टि(भद्रा)………………………आज नहीं है

खगोल विशेष……………………आज नहीं है

सर्वा.सि.योग…………………… आज नहीं है

अमृ.सि.योग……………………. आज नहीं है

सिद्ध रवियोग…………………… आज नहीं है

_______________________________

✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️

💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल 💥

🕉️✴️✴️🌞✴️✴️🕉️

________________________________

सच्चे अर्थों में गीता के उपदेश – आलोचना में मत उलझो शान्त रहो सत्य मार्ग पर चलते रहो

 

गीता मन को स्थिर करती है और आत्मा को परम सत्य से जोड़ती है. यह ग्रंथ आत्मा को जागृत करने का काम करती है. जो जीवन को सच्चे अर्थों में समझाती है. साथ ही यह जीवन के पाप और पुण्य को समझाने का भी काम करती है।

 

श्रीमद्भगवद्गीता केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन का मार्गदर्शक प्रकाश स्तंभ है. यह हमें सिखाती है कि जब संसार से भरोसा उठने लगे और भीतर टूटन महसूस हो, तब ईश्वर ही एकमात्र आश्रय हैं. गीता का उपदेश हमें मोह, अपेक्षा और भय से मुक्त करता है, और कर्म के पथ पर स्थिर रहने की प्रेरणा देता है. यह ग्रंथ बताता है कि जीवन आत्मा की यात्रा है, न कि केवल सुख-दुख का अनुभव. गीता मन को स्थिर करती है और आत्मा को परम सत्य से जोड़ती है. यह ग्रंथ आत्मा को जागृत करने का काम करती है. जो जीवन को सच्चे अर्थों में समझाती है. साथ ही यह जीवन के पाप और पुण्य को समझाने का भी काम करती है. ऐसे में आज इस लेख के द्वारा यह जानने की कोशिश करेंगे कि अगर आपकी बार-बार निंदा और आलोचना की जा रही हो, तो गीता में बताई इन बातों को एक बार जरूर याद कर लें।

 

अपने कर्तव्य पर केंद्रित रहो

 

भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि आप क्या कर रहे हैं, उसमें निष्ठा रखनी चाहिए. लोग क्या सोचते हैं, ये आपके बस में नहीं है. अगर आपके मन, वाणी और कर्म शुद्ध हैं, तो आपको विचलित होने की जरूरत नहीं है।

 

दूसरों की सोच से न डरो

 

गीता उपदेश में भगवान श्रीकृष्ण कहते हैं कि हमारा सच्चा स्वरूप आत्मा है, न कि दूसरों की राय या पहचान. जो लोग आपको नहीं समझ पा रहे, वो केवल आपकी बाहरी छवि देख रहे हैं, आपकी आत्मा नही।

 

मान-अपमान में समभाव

 

गीता उपदेश में बताया गया है कि निंदा-प्रशंसा, समझना और गलतफहमी ये सब बाहरी चीजें होती हैं. जो खुद को जान चुका है, उसे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि लोग क्या सोचते हैं क्या नहीं।

 

प्रतिक्रिया से बचो

 

गीता उपदेश के अनुसार, जो मनुष्य आत्मज्ञानी है, वह किसी की निंदा या प्रशंसा से प्रभावित नहीं होता है. वह किसी की आलोचनाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देता है. ऐसे में जब कोई बार-बार आपको गलत समझता है, तब शांत रहना, समझाने का प्रयास करना और फिर भी यदि वह न माने, तो ईश्वर पर छोड़ देना ही श्रेष्ठ है।

________________________________

✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️

_________________________________

 

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)

आज अवसाद के ख़िलाफ़ आपकी मुस्कान परेशानी से उबारने वाली रहेगी। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और समृद्धि लेकर आएगा। घर के किसी सदस्य के व्यवहार की वजह से आप परेशान रह सकते हैं। आपको उनसे बात करने की जरुरत है। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरे मन से जिएँ। सहकर्मियों के साथ काम करते वक़्त युक्ति और चतुरता की ज़रूरत होगी। कार्यक्षेत्र में किसी काम के अटकने की वजह से आज आपका शाम का कीमती वक्त खराब हो सकता है। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है।

 

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)

आज अपनी व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। दिन चढ़ने पर वित्तीय तौर पर सुधार आएगा। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। आज के दिन अपने प्रिय से कोई रूखी बात न कहें। व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। व्यवसाय के लिए अचानक की गयी कोई यात्रा सकारात्मक परिणाम देगी। वक्त सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। जन्मदिन भूलने जैसी किसी छोटी-सी बात को लेकर जीवनसाथी से तक़रार संभव है। लेकिन अन्ततः सब ठीक हो जाएगा।

 

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)

अगर आपकी योजना आज बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। किसी करीबी दोस्त की मदद से आज कुछ करोबारियों को अच्छा-खासा धन लाभ होने की संभावना है। यह धन आपकी कई परेशानियों को दूर कर सकता है। घर को सजाने-संवारने के लिए अपने खाली समय का उपयोग करें। इसके लिए आप परिवार से सराहना पाएंगे। संभव है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। आज का दिन फ़ायदेमंद साबित होगा, क्योंकि ऐसा लगता है कि चीज़ें आपके पक्ष में जाएंगी और आप हर काम में आगे रहेंगे। आपको और आपके जीवनसाथी को कोई बहुत सुखद ख़बर सुनने को मिल सकती है।

 

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)

आज ख़ुद को सेहतमंद और दुरुस्त रखने के लिए वसायुक्त और तली-भुनी चीज़ों से दूर रहें। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

 

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)

आज आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में क़ामयाब रहेंगे। भावुक फ़ैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक लाभ पहुँचाएंगे। ऐसा लगता है कि पारिवारिक-मोर्चे पर आप ज़्यादा ख़ुश नहीं हैं और कुछ अड़चनों का सामना कर रहे हैं। आपकी मुस्कुराहट आपके प्रिय की नाराज़गी दूर करने के लिए सबसे दवा है। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

 

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)

आज आपको अपनी सेहत के प्रति ज़्यादा सावधानी बरतने की ज़रूरत है, ख़ास तौर पर रक्तचाप के मरीज़ों को। इस राशि के कुछ लोगों को आज जमीन से जुड़े किसी मुद्दे को लेकर धन खर्च करना पड़ सकता है। रिश्तेदारों के यहाँ छोटी यात्रा आपके भागदौड़ भरे दिन में आराम और सुकून देने वाली साबित होगी। आज आपका प्रेमी अपने मनोभावों को आपके सामने खुलकर नहीं रख पाएगा जिसकी वजह से आपको खिन्नता होगी। कार्यक्षेत्र में दिल लगाने से बचें नहीं तो आपकी बदनामी हो सकती है। यदि आप किसी से जुड़ना भी चाहते हैं तो ऑफिस से दूरी बनाकर ही उनसे बात करें। खाली वक्त का सही उपयोग करना आपको सीखना ही होगा नहीं तो जीवन में आप कई लोगों से पीछे रह जाएंगे।

 

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)

आज अपना मूड बदलने के लिए सामाजिक मेलजोल का सहारा लें। आज आपको अपने उन रिश्तेदारों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए जिन्होंने आपका पिछला उधार अब तक वापस नहीं किया है। आज आपमें धैर्य की कमी रहेगी। इसलिए संयम बरतें, क्योंकि आपकी तल्ख़ी आस-पास के लोगों को दुःखी कर सकती है। आज आपकी मुस्कान बेमानी है, हँसी में वो खनक नहीं है, दिल धड़कने में आनाकानी कर रहा है; क्योंकि आप किसी ख़ास के साथ की कमी महसूस कर रहे हैं। सेमिनार और गोष्ठियों में हिस्सा लेकर आज आप कई नए विचार पा सकते हैं। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। चीज़ें आपकी इच्छा के मुताबिक़ नहीं चलेंगी, लेकिन अपने जीवनसाथी के साथ आप अच्छा समय गुज़ारेंगे।

 

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। कुछ ख़रीदने से पहले उन चीज़ों का उपयोग करें, जो पहले से आपके पास हैं। अपने परिवार के साथ रुखा व्यवहार न करें। यह पारिवारिक शान्ति को भंग कर सकता है। किसी लघु या मध्यावधि पाठ्यक्रम में दाखिला लेकर अपनी तकनीकी क्षमताओं में निखार लाएँ। दिन अच्छा है दूसरों के साथ-साथ आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाएंगे। थोड़ी-सी कोशिश करें तो यह दिन आपके वैवाहिक जीवन के सबसे विशेष दिनों में से एक हो सकता है।

 

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)

आज आपकी सेहत ठीक रहेगी, लेकिन यात्रा आपके लिए थकाऊ और तनावपूर्ण साबित हो सकती है। इस राशि के विवाहित जातकों को आज ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की संभावना है। बच्चे आपको अपनी उपलब्धियों से गर्व का अनुभव कराएंगे। अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ़ करके आप अपनी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं। आज के दिन कार्यक्षेत्र में चीज़ें वाक़ई बेहतरी की ओर बढ़ सकेंगी, अगर आप आगे बढ़कर उन लोगों से भी दुआ-सलाम करें जो आपको ज़्यादा पसंद नहीं करते। समय का पहिया बहुत तेजी से चलता है इसलिए आज से ही अपने कीमती समय का सही उपयोग करना सीख लें। वैवाहिक जीवन को अधिक सुखमय बनाने के आपके प्रयास उम्मीद से ज़्यादा रंग लाएंगे।

 

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)

आज ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। दोस्तों की परेशानियों और तनाव के चलते आप अच्छा महसूस नहीं करेंगे। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन पलों का पूरा लाभ उठाएँ। दफ़्तर में आपको पता लग सकता है कि जिसे आप अपना दुश्मन समझते थे, वह दरअसल आपका शुभचिंतक है। जो लोग घर सेे बाहर रहते हैं आज वो अपने सारे काम पूरे करके शाम के समय किसी पार्क या एकांत जगह पर समय बिताना पसंद करेंगे।

 

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)

आज अपने शकी स्वभाव के चलते आपको हार का मुँह देखना पड़ सकता है। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। अनचाहे मेहमानों से शाम को आपका घर भरा रह सकता है। प्रेम-संबंध में ग़ुलाम की तरह व्यवहार न करें। संतोषजनक परिणाम पाने के लिए काम को योजनाबद्ध तरीक़े से करें, दफ़्तर की परेशानियों को हल करने में आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। जब आपको लगता है कि आपके पास घर वालों या अपने दोस्तों के लिए टाइम नहीं है तो आपका मन खराब हो जाता है। आज भी आपकी मन स्थिति ऐसी ही रह सकती है। बिन बुलाए किसी मेहमान की वजह से आपकी योजनाएँ तो गड़बड़ा सकती हैं, लेकिन आपका दिन ख़ुशनुमा हो जाएगा।

 

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)

आज आपकी शाम कई जज़्बातों से घिरी रहेगी और इसलिए तनाव भी दे सकती है। लेकिन ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि आपकी ख़ुशी आपकी निराशाओं के मुक़ाबले आपको ज़्यादा आनंद देगी। इस राशि केे कुछ लोगों को आज संतान पक्ष से आर्थिक लाभ होने की उम्मीद है। आज आपको अपनी संतान पर गर्व महसूस होगा। परिवार की स्थिति आज वैसी नहीं रहेगी जैसा आप सोचते हैं। आज घर में किसी बात को लेकर कलह होने की संभावना है ऐसी स्थिति में खुद पर काबू रखें। अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ़ करके आप अपनी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। आज आप कोई नई पुस्तक खरीदकर किसी कमरे में खुद को बंद करके पूरा दिन गुजार सकते हैं। जीवनसाथी के साथ थोड़ा हँसी-मज़ाक़ आपको किशोरावस्था के दिनों की याद दिला देंगे।

 

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *