मुजफ्फरनगर। कल सहारनपुर में आयोजित संवाद समाधान बैठक में इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन मुजफ्फरनगर का एक प्रतिनिधिमंडल चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह से मिला। यह बैठक आईआईटी रुड़की कैंपस के सभागार, रेलवे रोड, सहारनपुर में प्लाइवुड एवं आईआईए द्वारा आयोजित उद्यमी किसान निर्यात मीटिंग संवाद-समाधान में हुई।
इस अवसर पर आईआईए के पूर्व केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य नीरज केडिया ने फैसिलिटेशन काउंसिल में आ रही समस्याओं को विस्तार से मुख्य सचिव के समक्ष साक्ष्य सहित रखा, जिसे मुख्य सचिव ने ध्यानपूर्वक सुना।
चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने उद्योगों को सुचारु रूप से चलाने में आ रही समस्याओं का एक ज्ञापन मुख्य सचिव को सौंपा। मुख्य सचिव ने अपने संबोधन में सहारनपुर, शामली, बिजनौर औऱ मुज़फ्फरनगर की कुछ समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।
चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल ने पटका पहनाकर और एक सम्मान प्रतीक चिन्ह राममंदिर आईआईए मुजफ्फरनगर की ओर से मुख्य सचिव को देकर सम्मानित किया। इस प्रतिनिधिमंडल में चैप्टर चेयरमैन पवन कुमार गोयल के अलावा पूर्व चेयरमैन नीरज केडिया, मनोज अरोरा, वाइस चेयरमैन मनीष भाटिया, सुशील अग्रवाल, जॉइंट सेक्रेटरी राहुल मित्तल, पीआरओ राज शाह, कार्यकारिणी सदस्य स्पर्श राजवंशी, प्रेरक जैन आदि प्रमुख रहे।
