Taja Report

गौरव स्वरूप की MMC Titans ने MPL T-20 की ट्रॉफी की ट्रॉफी अपने नाम की

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी नेता गौरव स्वरूप की MMC Titans ने MPL T-20 की ट्रॉफी की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित प्रथम पर MPL T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में टॉस के वक्त उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर डॉ युद्धवीर त्यागी और राकेश मिश्रा अध्यक्ष क्रिकेट डेवलपमेंट कमिटी उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन उपस्थित रहे।

आईपीएल राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन दूसरे ही विकेट में उनके उप कप्तान विवेक आउट हो गए आराध्या और विवेक ने पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ना शुरू किया लेकिन दीपक राणा ने आराध्य को भी पांच रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। निशांत ठाकुर 21 ऋतिक राणा 33 मुनीब के 33 रनों के बदौलत 20 ओवर में 147 रनों का लक्ष्य MMC टाइटंस के सामने रखा।

MMC Titans ने अच्छी शुरुआत की उनके पहले ही और में 13 रन बन गए। ऋतिक अरोड़ा 15 रन और कार्तिकेय 11 रन बनाकर आउट हुए लेकिन मध्यम क्रम में पूरे टूर्नामेंट में शानदार बैटिंग कर रहे दीपक राणा और अनिक राणा ने परी को संभाल दीपक राणा ने 36 और ओनिक राणा ने 27 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। आखिरी के और उसमें 21 गेंद पर 36 रन बनाकर ऋतिक वत्स ने खेल अपनी तरफ कर लिया। MMC Titans ने 6 विकेट से यह मैच जीत लिया MPL T-20 कट ट्रॉफी अपने नाम की।

मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित प्रथम मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग के समापन पर मुख्य अतिथि अरविंद श्रीवास्तव सचिव उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और डी.एस. चौहान चेयरमैन गवर्निंग काउंसिल उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन UP T-20, विशिष्ट अतिथि के रूप में रियासत अली सह. सचिव उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन उपस्थित रहे। समापन के मौके पर मुख्य अतिथि अरविंद श्रीवास्तव ने मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं के टैलेंट को आगे लेकर आते हैं यहां से बहुत से युवा आगे भारत के लिए खेलेंगे उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन इस बात को ध्यान में रखेगी की मुजफ्फरनगर में इस तरह का शानदार आयोजन किया गया जो प्रतिभाओं को खोजने का काम कर रहा है। मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से अरविंद श्रीवास्तव को स्मृति चिन्ह और शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया।

डी.एस चौहान ने कहा कि लिमिटेड क्रिकेट में युवाओं के पास शानदार मौके हैं मुजफ्फरनगर में शामली और आसपास की युवाओं को एक साथ खेलते हुए देखकर बहुत अच्छा लग रहा है मैं मुजफ्फरनगर के Cricket Association को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने क्रिकेट का शानदार आयोजन कराया। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सह सचिव रियासत अली ने कहा कि जिस तरीके से मैदान और विकेट को तैयार किया गया है युवाओं को बेहतर खेल का माहौल दिया गया है उसे युवाओं को प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए।

अतिथियों द्वारा MPL T- 20 की विजेता टीम को ₹100000 नगद और व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। MPL T- 20 की उप विजेता टीम को 50 हज़ार रुपए नकद और व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

इस मैच के मैन ऑफ द मैच ऋतिक वत्स को चुना गया। मैन ऑफ़ द सीरीज दीपक राणा को चुना गया। दीपक राणा को 5100 नगद और डॉक्टर तारिक की ओर से दुबई का ट्रिप दिया गया।

मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनोज पुंडीर ने सभी खिलाड़ियों एवं अतिथियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सबके सहयोग के बिना इस तरह का आयोजन करना संभव नहीं था। मैं सभी ग्राउंड्स कर्मचारी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने बड़ी मेहनत के साथ ग्राउंड पर काम किया। मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के सभी सदस्यों एवं दर्शकों और मीडिया के सभी साथियों का भी धन्यवाद जिन्होंने टूर्नामेंट को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस मैच में रवि कौशिक, और मोहम्मद आदिल जैदी ने निर्णायक की भूमिका निभाई मो. शाहिद थर्ड अंपायर के रूप में उपस्थित रहे। स्कोरिंग का दायित्व पलक शर्मा एवं अपूर्व यादव ने निभाई। इस पूरे टूर्नामेंट में अनवर सिद्दीकी मैदान और टीवी कमेंटेटर रहे। फाइनल मैच में आईपीएल के तर्ज पर चीयर गर्ल्स ने चौकों और छक्को पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन से चेयरमैन भीम कंसल, अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, सचिव मनोज पुंडीर, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, उपाध्यक्ष कुशल पाल सिंह, इंदर माथुर, योगेंद्र मलिक, संयुक्त सचिव ओमदेव सिंह, रोहित चौधरी, विकास राठी, अरविंद भारद्वाज, रोहन त्यागी, अरशद, आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *