लखनऊ। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित लोकबंधु अस्पताल में रात भीषण आग लग गई। अस्पताल के दूसरी मंजिल पर लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप से लिया। धुएं और लपटों से पूरा फ्लोर भर गया। मरीजों तीमारदारों और डॉक्टरों में भगदड़ मच गई। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद हैं।फायर ब्रिगेड़ और पुलिस की संयुक्त टीम आग बुझाने के प्रयास कर रही है। वहीं मरीजों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लेकिन फ्लोर पर धुंआ इतना ज्यादा है कि सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है।
सूचना पर पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। दमकल कर्मी और पुलिस की संयुक्त टीम आग बुझाने के प्रयास में जुटी है।

Author: Taja Report
Post Views: 21