मुजफ्फरनगर । बाबा भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर आज मुजफ्फरनगर विधानसभा क्षेत्र के केशव मंडल की जनकपुरी सेवा बस्ती में बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
इस अवसर पर भाजपा नेता श्रीमोहन तायल ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब हमारे भारत के संविधान निर्माता हैं उन्होंने संविधान में ऐसी व्यवस्था दी है कि समाज में सबसे अन्तिम व्यक्ति को भी सबसे पहले और विशेषकर सभी सुविधाएं दे कर अग्रणी पंक्ति में लाकर खड़ा किया जा सके, यानी सबको बराबरी का हक मिल सके।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पुरोधा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय सिद्धांत पर चलकर आज केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें जन कल्याण की योजनाएं बनाकर पात्र लोगों तक पहुंचा रही है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर पाल सभासद प्रत्याशी नमीष चंदेल, सभासद सलेक पाल, सभासद रजत धीमान, युवा नेता अनुज पाल, हेमराज पाल, मेवाराम पाल,बूथ अध्यक्षगण रविन्द्र पाल, पूर्ण पाल, विजय, अंजेश, कार्तिक, राहुल, अजीत, आदि उपस्थित रहे।
