मुजफ्फरनगर। कचहरी परिसर स्थित जिला पंचायत के सभागार में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप सहित कलेक्ट्रेट के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन करते हुए की गई।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सभी को बाबा साहब की जयंती की शुभकामनाएं दीं और कहा कि डॉ. अंबेडकर के दिखाए मार्ग पर चलकर हम देश और समाज की प्रगति में अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं। उन्होंने सभी से अपने कर्तव्यों का निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने भी डॉ. अंबेडकर के जीवन, विचारों और उनके योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बाबा साहब न केवल भारतीय संविधान के शिल्पकार थे, बल्कि उन्होंने सामाजिक समरसता और समानता की भावना को भी मजबूत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही
