मुजफ्फरनगर। खालापार में सहकर्मी को छोडने गए हिदू समुदाय के युवक और स्थानीय युवती की पिटाई कर दी गई। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने छह आरोपित मुस्लिम युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार थानाक्षेत्र खालापार में उर्त्कष स्मॉल फाईनेंस बैंक के कर्मियो के साथ कुछ व्यक्तियों द्वारा दुर्व्यवहार व मारपीट की घटना कारित की गयी थी। सूचना पर थाना खालापार पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा वीडियों के आधार पर चिन्हित कर 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस ने सभी की जमकर खातिरदारी की।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-
1. सरताज पुत्र इकबाल निवासी दर्जी वाली गली खालापार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
2. शादाब पुत्र जाकिर निवासी दर्जी वाली गली खालापार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
3. मोहम्मद उमर पुत्र मोहम्मद शहजाद निवासी दर्जी वाली गली खालापार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
4. अर्श पुत्र अरशद दर्जी वाली गली खालापारथाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
5. शोएब पुत्र इरशाद निवासी दर्जी वाली गली खालापार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
6. शमी पुत्र एहसान दर्जी वाली गली खालापार थाना खालापार, मुजफ्फरनगर।
क्षेत्राधिकारी नगर राजू कुमार साव ने बताया कि थानाक्षेत्र खालापार में उत्कर्ष स्माल फाईनेंस बैंक के कर्मियों के साथ कुछ व्यक्तियों द्वारा दुर्व्यवहार व मारपीट की घटना कारित की गयी थी। सूचना पर थाना खालापार पुलिस द्वारा तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए 06 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
