Taja Report

बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती की पूर्व संध्या पर मंत्री कपिल देव के नेतृत्व में हुआ दीपोत्सव

मुजफ्फरनगर । बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती की पूर्व संध्या पर कोर्ट रोड स्थित अम्बेडकर पार्क में श्रद्धांजलि एवं दीपोत्सव का आयोजन किया गया ।

कोर्ट रोड स्थित अम्बेडकर पार्क मे 13 अप्रैल 2025 को डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती की पूर्व संध्या पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  कपिल देव अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्री कपिल देव ने दीप प्रज्वलन एवं बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया। उपस्थित जनसमूह ने दीप जलाकर “दीपोत्सव” के रूप में बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस आयोजन में नगर के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों एवं युवा वर्ग की सक्रिय भागीदारी रही।

 

अपने संबोधन में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के शिल्पकार, महान समाज सुधारक एवं समता के अग्रदूत थे। उनका जीवन सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु समर्पित रहा। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती को राजकीय सम्मान के साथ मनाया जाएगा और इस दिन को सार्वजनिक अवकाश के रूप में घोषित किया गया है। राज्य भर में डॉ. अंबेडकर जयंती के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विचार गोष्ठियाँ, संगोष्ठियाँ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं श्रद्धांजलि सभाएं प्रमुख रूप से शामिल होंगी। इन आयोजनों के माध्यम से बाबा साहेब के विचारों, संविधान निर्माण में उनके योगदान और समाज के प्रति उनके संघर्षों को जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।

 

मंत्री ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव समानता, सामाजिक समरसता और लोक कल्याण की भावना से कार्य करती रही है। पार्टी ने जातिगत भेदभाव को समाप्त करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुँचाने हेतु अनेक प्रभावशाली पहलें की हैं।

 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अजय सागर, जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, जिला महामंत्री अनुसूचित अमित सुधा, जिलामंत्री सुधीर खटीक, सुनील दर्शन, मण्डल अध्यक्ष दीपक मित्तल, यशवीर सिंह विशाल गर्ग, राज बलराना, अक्षय मुनखिया, सुन्दर सिंह बौद्ध, मुकेश प्रधान, विनय चंदेल, दुर्गेश कुमार, अमित वत्स, नरेन्द्र जैन, ललित, सोहनपाल, राजकुमार, सोनू मचल, डॉ जे पी सिंह ज़ी आदि गणमान्य मौजूद रहे.

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *