मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष के आदेश पर चाट बाजार को बंद किया जा रहा है। इसके बाद शनिवार को चाट बाजार बंदी के नोटिस विभागीय स्तर पर चस्पा करा दिये गये हैं। साथ ही ई रिक्शा के माध्यम से शहर में मुनादी भी कराई जा रही है
पालिका प्रशासन के द्वारा यह चाट बाजार वित्तीय वर्ष 2025-26 से बंद करने का निर्णय लिया था, इसी नीति के तहत कर विभाग के द्वारा इस साल चाट बाजार के लिए नया ठेका नहीं छोड़ा है। 31 मार्च को ठेका समाप्त होने के साथ ही कर विभाग के द्वारा यहां पर ठेले-ठिये लगाने वाले लोगों को सूचना दे दी थी कि यह चाट बाजार अब पालिका बंद कर रही है, इसलिए वो अपने ठिये हटा लें। इससे इस चाट बाजार से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजी रोटी कमाने वाले करीब सौ परिवारों में नींद उड़ी हुई है। इन लोगों ने पिछले दिनों डीएम से मिलकर अपनी रोजी रोटी बचाने के लिए चाट बाजार बंदी का फैसला वापस कराने की मांग की थी, लेकिन पालिका अपने निर्णय पर कायम है। ईओ पालिका डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि शहर को टाउनहाल क्षेत्र नॉन वेंडिंग जोन में आता है, ऐसे में यहां पर किसी भी प्रकार से ठिया या ठेला नहीं लगने दिया जा सकता है। इन स्ट्रीट फूड वेंडरों को कम्पनी बाग के पास बनाये जा रहे वेंडिंग जोन में ठिये देने का अवसर दिया जा रहा है।
