मुजफ्फरनगर। सिल्वर टोन ने जीत के साथ शुरू किया पर MPL T-20 का अभियान वसुन्धरा सुपर किंग्स को हराया।
सिल्वर टोन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। सिल्वर टोन ने तेज शुरुआत की आदित्य ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी उन्होंने 48 रन बनाए।मध्यमक्रम में प्रशांत ने 47 रनों का योगदान दिया जिसके बदौलत सिल्वर टोन ने निर्धारित 20 ओवर में 140 रन बनाए। इस मैच में अमन ने एक ओवर में शानदार हैट्रिक लेकर सिल्वर टोन को 140 तक रोक दिया। अमन और शांतनु ने 4 – 4 विकेट लिए। वसुंधरा ने अपना पहला विकेट पहली गेंद पर ही खो दिया जिसके चलते शुरुआत से ही वसुंधरा दबाव में रही विश्वेंद्र ने 28 और आयुष ने 29 रनों का योगदान दिया। वसुन्धरा 128 रनों पर ऑल आउट हो गई। यश ने 4 और प्रवीण ने 4 विकेट लिए।
मैच के समापन समारोह में नवीन गर्ग, केशव गर्ग, पराग गोयल सिद्धबली पेपर,राजीव जैन,संजीव जैन गर्ग डुप्लैक्स और अमित गर्ग सिल्वर टोन पेपर से उपस्थित रहे।
मैन ऑफ़ द मैच 4 विकेट लेने वाले वाले प्रवीण कुमार को दिया गया। फाइटर ऑफ मैच अमन सिंह, बेस्ट फील्डर अश्विनी सिंह को दिया गया। इस मैच में निर्णायक की भूमिका रवि कौशिक, आदिल जैदी ने निभाई थर्ड अंपायर के रूप में शाहिद और फोर्थ अंपायर शादाब रहे। ऑनलाइन स्कोरिंग पलक शर्मा ने निभाई।
मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन से चेयरमैन भीम कंसल, अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, सचिव मनोज पुंडीर, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, CA अजय जैन,उपाध्यक्ष कुशल पाल सिंह, इंदर माथुर, योगेंद्र मलिक, संयुक्त सचिव ओमदेव सिंह, रोहित चौधरी, विकास राठी, अरविंद भारद्वाज, रोहन त्यागी, अरशद, आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।
