मुजफ्फरनगर। जनपद में प्राईवेट स्कूलों द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने सडकों पर उतरकर अपनी आवाज बुलन्द करनी शुरू कर दी है। पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सत्यपाल कटारिया के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर आज जोरदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि प्राईवेट स्कूल बिना किसी नियमन के फीस में भारी बढोत्तरी कर रहे हैं। इसके साथ ही अभिभावकों को यूनिफार्म और कोर्स की किताबें निर्धारित दुकानों से अत्याधिक कीमतों पर खरीदने के लिये विवश किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों ने कहा कि महंगाई के इस दौर में जब अभिभावकों के लिये अपने परिवार का खर्च चलाना चुनौतीपूर्ण हो गया है, ऐसे में निजी स्कूलों की यह मनमानी अभिभावकों को आर्थिक संकट की स्थिति में धकेल देगी। अभिभावक जब अपनी सारी कमाई स्कूल वालों को दे देगा तो आगे उसके पास बचेगा ही क्या?, ऐसी स्थिति में अभिभावक मानसिक रूप से परेशान हो जायेगा, जिससे परिवार के सामने और अधिक संकट की स्थिति आ जायेगी। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप को प्रदेश के राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें प्राईवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाये जाने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष सत्यपाल कटारिया ने कहा कि हम सरकार से अपील करते हैं कि स्कूलों की फीस और अन्य खर्चों पर सख्त नियम लागू किया जाये, ताकि अभिभावकों को आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों का सामना न करना पडे।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व जिलाध्यक्ष पंडित सुबोध शर्मा, मदन मोहन शर्मा, बिल्किस चौधरी एडवोकेट, राजकुमार शर्मा, सतीश शेरावत, गालिब त्यागी, फरदीन, अमित कुमार, धर्म सिंह आदि सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
