Taja Report

हिंदू मामा ने मुस्लिम भानजी को हैलीकॉप्टर से दी विदाई

मुजफ्फरनगर । बृहस्पतिवार को राजकीय इंटर कालेज भाईचारे की मिसाल का गवाह बना। हिंदू मामा भात की रस्म के साथ डा. आसमा की विदाई को यादगार बनाने के लिए हेलीकाप्टर से लेकर तमाम व्यवस्थाओं में लगे हुए थे, तो बेटी का मुस्लिम परिवार बरात के स्वागत का इंतजाम कर रहा था। निकाह की रस्मों के बाद शाम को बाबुल की दुआएं लेकर आसमा ने शौहर शादाब त्यागी के साथ ससुराल के लिए उड़ान भरी। इन भावुक और खुशी से भरे पलों को सभी ने अपने कैमरों में समेटा।

मुजफ्फरनगर शहर के पास ही गांव गुनियांजुडडी के राहुल ठाकुर का परवीन के परिवार से तीन पीढ़ियों से गहरा नाता रहा है। अब्दुल खालिक की पत्नी परवीन और राहुल का परिवार बरसों से परिवार की तरह जुड़ा हुआ है। दोनों बहन-भाई से भी बढ़कर हैं। परवीन की बेटी आसमा की शादी सरधना नानू गांव के शादाब त्यागी से तय हुई और 10 अप्रैल को निकाह की तारीख रखी गई। मामा के तौर पर राहुल ठाकुर उनके परिवार में निकाह की सारी रस्मों में साथ रहे। भात की रस्म में नकदी के साथ उपहारों की सौगात दी।

परवीन ने बताया कि आसमा की बड़ी बहन की शादी में भी सारे अरमान पूरे किए थे लेकिन इस बार कुछ खास करने का मन था। विदाई के लिए हेलीकाप्टर का इंतजाम भात की रस्म के तौर पर किया। इसके लिए वह कई दिन से जुटे हुए थे।  बृहस्पतिवार को राजकीय इंटर कालेज भाईचारे की मिसाल का गवाह बना। राहुल ठाकुर कई दिनों से तैयारी में लगे हुए थे। विदाई के दिन फायर ब्रिगेड, चिकित्सा विभाग की टीम, कैंडिल मार्च और पुलिस प्रशासन की सभी व्यवस्थाएं सुचारू रहीं। बेटी की विदाई सकुशल संपन्न हुई।

Taja Report
Author: Taja Report

Advertisements

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *