मुजफ्फरनगर। बिंदल स्ट्राइकर ने अपने तीनों मैच जीत कर अपने पुल में टॉप किया।
GNCC ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। GNCC ने निर्धारित 20 ओवर में 156 रनों का लक्ष्य रखा। अनिवेश ने 76 रनों की शानदार पारी खेली अंकित ने सटीक गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए।की धीमी शुरुआत हुई। प्रियांशु ने 75 रन बनाए और हिमेश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 नॉट आउट रनों की पारी खेली। GNCC ने 2 विकेट लिए। इस जीत के साथ बिंदास ने अपने पूल में टॉप किया। बिंदास अपना अगला सेमीफाइनल मैच 14 तारीख को खेलेगी।
मैच के समापन समारोह में मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, मदन बालियान प्रभारी अमर उजाला मुजफ्फरनगर , आनंद प्रकाश प्रभारी दैनिक जागरण उपस्थित रहे। मैन ऑफ़ द मैच 75 रन बनाने वाले प्रियांशु को दिया गया। फाइटर ऑफ मैच अंकित चौधरी, बेस्ट फील्डर अनिवेश चौधरी को दिया गया।
वसुन्धरा सुपर किंग्स ने MG को हराया
MG ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। वसुंधरा सुपर किंग्स की शुरुआत निराशाजनक हुई। उन्होंने अपने कप्तान का विकेट जल्दी ही गवा दिया। 54 रनों पर अपने 4 विकेट खो देने पर भी वसुंधरा सुपर किंग्स ने मैच को नहीं छोड़ा, ओपनिंग से एक छोर पर खड़े हुए शांतनु ने शानदार 90 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 163 रनों तक पहुंचाया। आखिर में कृष्ण पाल ने भी शानदार 27 रनों की पारी खेली। एमजी की शुरुआत बेहद धीमी रही एमजी की ओर से नमन में 36 रनों का योगदान दिया एमजी की पूरी टीम 110 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। शांतनु ने चार ओवर में 15 रन देखकर तीन विकेट लिए।
मैच के समापन समारोह में मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन भीम कंसल, वसुंधरा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के MD अमित चौधरी, बोर्ड ट्रॉफी प्लेयर रोहन त्यागी उपस्थित रहे।
मैन ऑफ़ द मैच 90 रन और 3 विकेट लेने वाले वाले शांतनु को दिया गया। फाइटर ऑफ मैच अमर सिंह, बेस्ट फील्डर मो अरीब को दिया गया। मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भीम कंसल ने शांतनु को शानदार प्रदर्शन के लिए विशेष पुरस्कार दिया। इस मैच में निर्णायक की भूमिका मोहम्मद शाहिद, आदिल जैदी ने निभाई थर्ड अंपायर के रूप में रवी कौशिक और फोर्थ अंपायर शादाब रहे। ऑनलाइन स्कोरिंग पलक शर्मा ने निभाई।
मुज़फ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन से चेयरमैन भीम कंसल, अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, सचिव मनोज पुंडीर, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, CA अजय जैन,उपाध्यक्ष कुशल पाल सिंह, इंदर माथुर, योगेंद्र मलिक, संयुक्त सचिव ओमदेव सिंह, रोहित चौधरी, विकास राठी, अरविंद भारद्वाज, रोहन त्यागी, अरशद, आदि इस अवसर पर उपस्थित रहे।
चीयर लीडर्स की कमी होगी पूरी
मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में दिखेगा ग्लैमर, चीयर लीडर्स करेंगी अपनी टीम और खिलाड़ियों को मोटिवेट
मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में चल रही मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग T20 लीग में 15 अप्रैल को फाइनल मैच के मुकाबले में चीयर लीडर्स चौके छक्के लगने पर अपनी टीम और खिलाड़ियों को मोटिवेट करते हुए दिखाई देगी। फाइनल मुकाबला आईपीएल मुकाबले के फाइनल की तरह ही खेला जाएगा जिसमें ग्लैमर के साथ आतिशबाजी भी दिखाई देगी। मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमेन भीमसेन कंसल ने चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक इंटरव्यू में बताया कि पर T20 मुकाबला देखने आ रहे दर्शकों की और टीमों के फ्रेंचाइजी की मांग पर फाइनल मुकाबले में 15 अप्रैल 2025 को स्पोर्ट्स स्टेडियम में मैच के दौरान चीयर लीडर्स अपनी टीम और खिलाड़ियों को मोटिवेट करते हुए दिखाई देगी। भीमसेन कंसल के अनुसार इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में हर टीम की अपनी चीयरलीडर होती है। कहने को तो वो प्लेयर्स और टीम को मोटिवेट करने चीयर करने के लिए होती हैं, लेकिन असल में स्टेडियम में भीड़ खींचने में उनकी अधिक भूमिका होती है। जब उनकी टीम छक्के-चौके मारती है या फिर विकेट लेती हैं तो चीयरलीडर्स पोडियम पर जाकर डांस स्टेप्स दिखाती हैं। इससे मैच देखने आए दर्शकों का भी खूब मनोरंजन होता है। इसलिए फाइनल मुकाबले में मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग में भी चीयर लीडर्स बुलाने का निर्णय लिया गया है।
